गुजरी। राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर जंगल में बाघ पहुंच गया। सड़क के पास पहाड़ी पर निकल रहें। वाहनों को पहाड़ी के ऊपर से देखता रहा। तभी वहां से निकल रहें लोगों ने बाघ को अपने मोबाइल में भी कैद किया। बताया जा रहा है कि बाघ सुबह से ही घाट के जंगलों में घूम रहा था। आसपास गांव में दहशत का माहौल बन गया है। सूचना के बाद काकड़दा फारेस्ट अधिकारी भी मौके पर पहुचे।
जानकारी अनुसार धामनोद निवासी प्रशांत सेन ने बताया कि मैं उज्जैन जा रहा था। तभी सिद्धि विनायक बस में शाम 4 बजे उज्जैन के लिए निकला था। तभी गणपति घाट पर करीब शाम 4:45 पर पहाड़ी के ऊपर बाघ खड़ा होकर सड़क की ओर वाहनों को निकलता हुए देख रहा था। तभी मेरे हाथ में मोबाइल होने से मेने तुरंत बाघ के पहाड़ी पर खड़े लुक को अपने मोबाइल में वीडियो बनाकर कैद कर लिया।
वहीं सेन ने अपील की है कि आसपास जंगल में बाघ घूम रहा है। सभी लोग सतर्क रहें। वहीं गुजरी निवासी आकाश प्रजापत ने बताया कि मैं और मेरे तीन दोस्त बुधवार को गणपति मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे तभी बाघ सुबह 10 बजे घाट की सड़क पर सड़क पार कर रहा था।
मंदिर के पुजारीजी ने उनके मोबाइल में जंगल में जाते हुए कैद भी किया। वहीं वीडियो इंटरनेट मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आसपास करीब 30 -40 गांव लगे हुए हैं। वीडियो वायरल होते ही लोगों में डर का माहौल बन गया है। वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग भी अलर्ट हो गया है। आसपास सभी गांव बाघ दिखाने पर तुरंत सूचना देने को कहा गया है।एवं गांव में रात्रि में घर के बाहर न निकले यह भी अपील की गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.