बागमती नदी में पलटी बच्चों से भरी नाव, 16 बच्चे लापता, रेस्क्यू अभियान जारी बिहार By Nayan Datt On Sep 14, 2023 पटना : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़े हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां बागमती नदी में बच्चों से भरी एक नाव पलट गई। इस हादसे के बाद से 16 बच्चे लापता हैं। बताया जा रहा है कि इस नाव पर 33 बच्चे सवार थे जिनमें 17 बच्चों को बचा लिया गया है। घटना बागमती नदी के मधुपुर पट्टी घाट के पास घटी। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक ये बच्चे स्कूल जाने के लिए नाव में सवार हुए थे। यह भी पढ़ें तोड़ दी बाइक,पहनाई जूतों की माला…आखिर क्यों लखीसराय में… Jan 16, 2025 मशरूम की खेती से बदली महिला की किस्मत… बेटे को बनाया… Jan 15, 2025 बिहार में दही-चूड़ा के बहाने बदल रही सियासी फिजा, पशुपति… Jan 15, 2025 सीएम नीतीश कुमार ने कही ये बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि जिला मजिस्ट्रेट सहित वरिष्ठ जिला अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बचाव अभियान जारी है। मैंने संबंधित जिला मजिस्ट्रेट से मामले को तत्काल देखने के लिए कहा है। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को सभी सहायता प्रदान करेग। ‘ Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.