Asia Cup Final: पाकिस्तान के बाद श्रीलंका पर जीत के साथ ही भारत, एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच गया है। इस टूर्नामेंट के सुपर-4 चरण के सिर्फ़ दो मैच बचे हुए हैं। गुरुवार को पाकिस्तान का श्रीलंका के साथ मुकाबला है और 15 सितंबर को भारत को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। अब तक के मुकाबलों के आधार पर कहा जा सकता है कि फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान या श्रीलंका में से किसी एक टीम के साथ हो सकता है। मैच के अलावा बारिश भी इसमें अहम रोल निभा सकती है। ऐसे में कौन की टीम फाइनल में पहुंच सकती है, इसे जानने के लिए पहले प्वाइंट्स टेबल पर एक नजर डाल लें।
फाइनल के समीकरण
सभी टीमों को तीन-तीन मैच खेलने हैं और सभी ने दो-दो मैच खेल लिए हैं। ऐसे में भारत 4 अंकों के साथ सबसे ऊपर है। दूसरी टीमों के पास ज्यादा से ज्यादा 2 और अंक हासिल करने का मौका है। ऐसे में अगर भारत, बांग्लादेश से हार भी जाता है, जो अंकों और रनरेट के आधार पर उसे फाइनल में प्रवेश मिल जाएगा। वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका के लिए फाइनल में पहुंचने के लिए आज के मैच में जीत जरुरी है। आइये जानते हैं फाइनल में पहुंचने के कितने तरह के समीकरण बन सकते हैं।
बांग्ला देश बाहर
भारत के श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ ही बांग्लादेश फाइनल की रेस से बाहर हो चुका है। उसके 0 अंक हैं और भारत के खिलाफ अगले मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद भी उसे फाइनल में प्रवेश का मौका नहीं मिलेगा। 4 अंकों के साथ भारत, हार के बावजूद फाइनल में पहुंच जाएगा।
पाकिस्तान के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति
दरअसल, 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होनेवाला मुकाबला सेमीफाइनल की तरह है। दोनों में से जो भी टीम जीतेगी, वो फाइनल में पहुंच जाएगी। ऐसे में अगर पाकिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया, तो उसे फाइनल में प्रवेश का मौका मिल जाएगा। लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ, तो नेट रनरेट में पीछे रहने के कारण वो फाइनल की रेस से बाहर हो सकता है। ऐसे में उसके लिए जीत के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं है।
फायदे की स्थिति में श्रीलंका
अगर गुरुवार को श्रीलंका ने पाकिस्तान को हरा दिया, तो उन्हें भारत के साथ फ़ाइनल में खेलने का मौका मिल जाएगा। वहीं अगर गुरुवार को बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया, तो पाकिस्तान और श्रीलंका, दोनों को 1-1 प्वाइंट मिलेंगे। नेट रनरेट के आधार पर श्रीलंका को बढ़त हासिल है और उसके फाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी। ऐसे में श्रीलंका के लिए बारिश फायदेमंद साबित हो सकती है। अगर बाक़ी बचे दोनों मुक़ाबले भी बारिश में धुल जाते हैं तो श्रीलंका और भारत फ़ाइनल खेलेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.