सीहोर। बुधवार की शाम लगभग पांच बजे इंदौर से भोपाल की ओर आ रही बस के इंजन में आग लग गई। राहगीरों ने पीछा कर बस को रुकवाया। आग लगने से अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया था और आनन फानन में यात्रियों को नीचे उतारकर बस पर काबू पाने का प्रयास किया गया। सूचना मिलने पर पहुंची दमकलों की मदद से आग बुझाई गई। गनीमत रही आग लगने में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार यात्रियों से भरी बाल्वो बस क्रमांक एमपी 13 पी 2790 इंदौर से भोपाल की ओर जा रही थी। बताया जाता है कि जब बस क्रिसेंट चौराहा से गुजर रही थी तब वहां से बाइक पर जा रहे युवकों ने बस के पिछले हिस्से में आग की लपटें और धुआं उठता देखा, उन्होंने बस का पीछा कर रुकवाया। तब तक आग पूरे इंजन को चपेट में ले चुकी थी। आनन- फानन में 30 से अधिक यात्रियों को नीचे उतारा गया।
बस में नहीं था अग्रिशमन यंत्र
इसे लापरवाही ही माना जाएगा कि आग बुझाने के लिए बस में अग्रिशमन यंत्र ही उपलब्ध नहीं था। ऐसे में बस के स्टाफ ने यात्रियों के साथ मिलकर पानी और रेत डालकर व झाडिय़ों की मदद बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान वहां से गुजर रही एक बस से अग्रिशमन यंत्र मांगकर आग पर काबू पानी की कोशिश की गई। तब तक किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम सूचना दे दी थी। तत्काल मौके पर दमकल को रवाना किया गया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। काफी देर बाद आई दूसरी बस से यात्रियों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.