नवा रायपुर में सीएम बघेल ने चार बड़ी परियोजनाओं की रखी आधारशिला, आर्थिक विकास और बसाहट में होगी तेजी

रायपुर। नवा रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को चार बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिसमें होलसेल कारीडोर-कमर्शियल हब, एयरोसिटी, शहीद स्मारक, छत्तीसगढ़ कृषि भवन का शिलान्यास और भूमिपूजन किया गया। सेक्टर-35 में बड़ी परियोजनाओं के शुभारंभ से आने वाले दिनों में नवा रायपुर में व्यवसाय, रोजगार, आर्थिक विकास और बसाहट में तेजी आने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी होती है कि हर वर्ग के लोगों को अवसर दें। यह होलसेल कारिडोर देश के सबसे सुव्यवस्थित थोक बाजारों में से एक होगा। व्यापारियों की मांग के बाद यहां 540 रुपये प्रति वर्गफीट में जमीन आवंटित की जाएगी। होलसेल कारीडोर के निर्माण में जो भी अतिरिक्त राशि लगेगी वह भी राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि होलसेल कारीडोर से डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। चीन और अमेरिका की तर्ज पर यहां होलसेल कारीडोर का सुव्यवस्थित विकास होगा।

मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में ही कृषि विपणन बोर्ड के नवीन कार्यालय भवन का भी लोकार्पण किया। सेक्टर-24 में 40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार बीज निगम का कार्यालय भी यहां संचालित होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे, विधायक धनेंद्र साहू, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मो. अकबर सहित चैंबर आफ कामर्स के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।

सबसे बड़ा बनिया मैं हूं, गोबर भी बेचा

मुख्यमंत्री ने भाषण के दौरान चुटकी लेते हुए व्यापारियों से कहा कि आपको लगता है कि आप सबसे बड़े बनिया हो, लेकिन आपको नहीं पता मैंने गोबर भी किलो में बेचा है। इसलिए सबसे बड़ा बनिया कौन हुआ? गो-मूत्र तो पहले भी बिक रहा था, लेकिन देश में पहली बार गोबर बेचकर मवेशी पालकों के खाते में रुपये डाला। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था की तस्वीर बदली। हम छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

1083 एकड़ में कमर्शियल हब : वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेक्टर-23, 24, 34, 35 और 40 में 1083 एकड़ में कमर्शियल हब विकसित किया जा रहा है। यह पीपीपी माडल पर तैयार होगा। कारीडोर के लिए प्रदेश के 70 से अधिक व्यापारी संगठनों से आवेदन आ चुके हैं। पहले चरण में 125 एकड़ में 195 करोड़ रुपये की लागत से अधोसंरचना का निर्माण किया जाएगा। इसका चरणबद्ध विकास किया जाएगा।

एयरोसिटी से बढ़ेगी सुविधाएं : नवा रायपुर के लेयर-3 में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने एयरोसिटी का निर्माण होगा। एयरपोर्ट के करीब 216 एकड़ क्षेत्रफल में होटल, शापिंग काम्पलेक्स, एम्युजमेंट पार्क, इंटरटेनमेंट जोन, रेस्टोरेंट आदि लग्जरी सुविधाएं होगी। इससे एयरपोर्ट क्षेत्र में वाणिज्यिक विकास तथा रोजगार सृजन होगा। स्वामी विवेकानंद विमानतल के निकट ग्राम बरोदा एवं रमचंडी में एयरोसिटी विकसित की जा रही है।

छत्तीसगढ़ कृषि भवन : नवा रायपुर के सेक्टर-19 में 49.50 करोड़ रुपये की लागत से कृषि भवन में कृषि संबंधित सभी विभाग संचालित होंगे, जिसमें कृषि अभियांत्रिकी, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, जल ग्रहण प्रबंधन, पशुधन विकास और मछली पालन के संचालनालय होंगे। 3.14 एकड़ में विस्तारित इस भवन में राज्यभर से आने वाले कृषकों की समस्या का समाधान एक ही छत के नीचे होगा।

अमर जवान ज्योति स्मारक : नवा रायपुर के सेक्टर-3 में वीआइपी बटालियन के लिए 42.93 एकड़ जमीन चिन्हांकित की गई है। यहां 13 एकड़ में अमर जवान ज्योति स्मारक और शहीद स्मारक की स्थापना की जाएगी। इस परियोजना में लगभग सात एकड़ भूमि पर 2700 बलिदानियों के नाम दीवारों पर उत्कीर्ण किए जाएंगे। यहां 1500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्मारक म्यूजियम, परेड ग्राउंड आदि होगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट     |     दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी     |     विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी     |     दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को चाकू से गोदा     |     गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना     |     बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया था ‘दिल्ला का खस्ता’, स्वाद आज भी बरकरार     |     IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!     |     लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, जानें किस दिन किन जिलों के अभ्यर्थियों का आएगा नंबर?     |     पिता लालू सरकार में रहे मंत्री, खुद कई बार मिनिस्टर… जानें कौन हैं आलोक मेहता और कैसे राजनीति में आए     |     ‘मां की रसोई’ में सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा खाना, CM योगी ने किया उद्घाटन; प्रयागराज में कहां खुली?     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें