अमित शाह का दौरा रद होने पर सीएम बघेल ने कसा तंज, कहा- जिसकी शुरुआत ऐसी, उसका अंत कैसा होगा देश By Nayan Datt On Sep 12, 2023 रायपुर। भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शामिल नहीं होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस यात्रा की शुरुआत ऐसी है, उसका अंत कैसा होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। अमित शाह का छत्तीसगढ़ में अनुभव ठीक नहीं है। परिवर्तन यात्रा की शुरुआत ही खराब हो गई। शाह की दुर्ग की रैली फ्लाप रही। आरोप पत्र जारी करने पहुंचे तो लोग ही नहीं आए और हाल खाली था। अब बस्तर में भीड़ नहीं आने की सूचना मिलने पर दौरा ही रद कर दिए। इसकी शुरुआत का क्या हस्र हुआ, सब देख रहे हैं। सीएम बघेल ने कहा कि अमित शाह आज परिवर्तन यात्रा के लिए दंतेवाड़ा आए वहां पता चला कि भीड़ ही नहीं आ रही है तो अपना दौरा ही स्थगित कर दिए। बता दें दंतेवाड़ा से शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जगदलपुर होकर दंतेवाड़ा पहुंचना था लेकिन सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश और मौसम काफी ज्यादा खराब होने से उन्हें दौरा रद करना पड़ा। परिवर्तन यात्रा में मंत्री स्मृति ईरानी भी नहीं हुई शामिल अमित शाह के स्थान पर केंद्रीय महिला बाल विकास विभाग मंत्री स्मृति ईरानी दिल्ली से दंतेवाड़ा के लिए निकली। लेकिन मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर में उनका चार्टर प्लेन पहुंचा तब तक दंतेवाड़ा में जनसभा के बाद परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ किया जा चुका था। जिसके 25 मिनट बाद लगभग पौने पांच बजे स्मृति इरानी एयरपोर्ट से बिना बाहर आए वहीं से कोलकाता के लिए रवाना हो गई। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.