जकार्ता में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, देखिए वीडियो, पढ़िए संबोधन की बड़ी बातें विदेश By Nayan Datt On Sep 11, 2023 जकार्ता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित आसियान-इंडिया समिट में हिस्सा लिया। जकार्ता पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में एक्ट ईस्ट की बात कही। साथ ही इस बार के सम्मेलन की थीम को स्पष्ट किया। यहां देखिए आयोजन के वीडियो और संबोधन की बड़ी बातें जकार्ता में पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें इंडोनेशिया के जकार्ता में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमारी साझेदारी चौथे दशक में पहुंच गई है। इस शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं इस शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को बधाई देना चाहता हूं।’ Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.