10 सितंबर को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, इन क्षेत्रों में होगी परेशानी मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Sep 9, 2023 नर्मदापुरम । जोन.2 क्षेत्र के 33 केवी कोठी बाजार उपकेंद्र का रखरखाव का काम 10 सितंबर 2023 को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक किया जाना है। रखरखाव के काम के समय कई क्षेत्रों में बिजली प्रवाह बाधित रहेगी। यह भी पढ़ें ‘पुराने सिक्के दो, पैसे लो…’, लालच देकर महिला को किया डिजिटल… Jan 9, 2025 कबूतरों का हत्यारा पड़ोसी, गर्दन मरोड़कर 28 को मारा; किस बात… Jan 9, 2025 मुरैना में पुलिस और वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत के… Jan 9, 2025 प्रबंधक शहर मप्रमक्षेविविकं लि ने बताया कि मेंटेनेंस के दौरान टेलीफोन एक्सचेंज फीडर में टेलीफोन एक्सचेंज, एसपीएम इंटकवेल, होमसाइंस कालेज आदि क्षेत्रों में बिजली प्रवाह बाधित रहेगी। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट फीडर में कोर्ट परिसर, कलेक्ट्रेट परिसर, आरसीसी मॉल आदि क्षेत्र और सेठानी घाट फीडर में सेठानी घाट, एसपी आफिस के पास, मोरछली चौक, इतवारा बाजार, तार आहाता, एकता चौक, सराफा चौक आदि क्षेत्रों में बिजली प्रवाह सुबह 9 बजे से 1 बजे तक बाधित रहेगी। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.