दुखदः ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ में नजर आए जी मारीमुथु का निधन, दिल का दौरा पड़ने से गई जान मनोरंजन By Nayan Datt On Sep 8, 2023 सुपरस्टार रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ में नजर आए एक्टर जी मारीमुथु का आज निधन हो गया है। उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। इस खबर जानने के बाद उनके फैंस और इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने शुक्रवार को एक्स पर एक्टर जी मारीमुथु के निधन की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- “शॉकिंग पॉपुलर तमिल कैरेक्टर एक्टर मारीमुथु का आज सुबह कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया… हाल ही में, उन्होंने अपने टीवी सीरियल डायलॉग्स काफी फैन फॉलोइंग हासिल कर ली थी… भगवान उनकी आत्मा को शांति दें!” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “वह 57 वर्ष के थे…” यह भी पढ़ें जब बिल्ली के साथ सो गईं हानिया आमिर… बोलीं- ‘बहुत हो गईं… Jan 10, 2025 मास्टर जी, रिक्वेस्ट करता हूं आपसे प्लीज…गोविंदा ने गाने की… Jan 9, 2025 सईद जाफरी और कियारा आडवाणी के बीच है खास रिश्ता, जानकर आपको… Jan 8, 2025 जी मारीमथु को तमिल टेलीविजन सीरीज में एथिरनीचल के रोल में काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। उन्होंने फिल्म मेकर मणिरत्नम सहित अन्य कई लोगों के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.