नई दिल्ली। एशिया कप में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा मैच के दौरान अचानक फ्लड लाइट की बंद हो गईं। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तान की किरकिरी कर डाली। किसी ने लिखा बिल नहीं भरा क्या तो किसी ने लिखा पहले बिजली का बिल भरो और मैच चालू करवाओ। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 193 का स्कोर खड़ा किया।
पाकिस्तान का पांचवा ओवर चल रहा था
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रहे मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। इस दौरान पाकिस्तानी बालर जब 5वां ओवर डाल रहे थे, तभी स्टेडियम की फ्लड लाइट ही बंद हो गई। इसकी वजह से यह मैच रोकना पड़ा। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड द्वारा द्वारा सही तरीके से लाइट की व्यवस्था भी नहीं करवाए जाने पर क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर मजाक उड़ा रहे हैं।
पीसीबी का उड़ा रहे मजाक
एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण मुकाबले में चलते मैच के दौरान अचानक लाइट के चले जाने से क्रिकेट प्रेमी भी हैरान हो गए। चलते मैच में अचानक फ्लड लाइट का चला जाना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हालात भी बयां करता है। फ्लड लाइट अचानक कैसे बंद हो गई इसका कारण तो अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन इसमें पीसीबी द्वारा मैच की तैयारी को लेकर की गई बड़ी लापरवाही सामने आ गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.