इस मौके पर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, युवा चेंबर के अध्यक्ष शंकर बजाज, प्रदेश मंत्री राजेन्द्र खटवानी, प्रवीण वैष्णव, रितेश वाधवा, तुलजा लडवानी, रणजीत सिंह, जीवन मंगवानी उपस्थित रहे। अध्यक्ष सिंहदेव ने बताया कि चेम्बर के कार्य मे सहयोग करने एवं गतिशील बनाने के लिए चेम्बर में पदाधिकारियों का विस्तार किया जाता है इसमें इकाई का गठन विस्तार मनोनयन किया जाता है, व्यापारी हित में चेंबर कार्य करती है।
बजाज ने अपने उद्बोधन मे व्यापारियों के हित के लिए बात रखी व युवाओं को जोड़ने की बात कही। इस मौके पर इकाई संरक्षक ग्वालदास अनंत, रामशरण सिंह, इकाई अध्यक्ष निश्चल गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, महामंत्री शंकर सोनी, कोषाध्यक्ष जसपाल सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष ओंकार यादव, रिंकू सिंह ठाकुर, सहसचिव ओम्कारेश्वर दीवान, मनोज यादव, वही कार्यकारी सदस्य के रूप में गुरमीत बग्गा, कृष्ण कुमार देवांगन, जसबीर सिंह, रूपेश यादव, सुमित डड़सेना, मोहन साहू, ओमप्रकाश गुप्ता, लोकेश गेंदले, मेलाराम डड़सेना, झलसिंह मार्को, शरद केशरवानी, राघवेंद्र सिंह परिहार, प्रदेश मंत्री नीलेश अग्रवाल का मनोनयन किया गया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा उन्हें उम्मीद है कि सभी पदाधिकारी प्रदेश के व्यापार और उद्योग के हित में कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ चेंबर को एक नई उंचाइयों पर लेकर जाएं। इस अवसर पर विष्णु साहू,श्यामू देवांगन, पंचम टंडन, भावेश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, मनोज जायसवाल, प्रमोद साहू, मोंटू जायसवाल, पप्पू गुप्ता,कमल ध्रुव, रामफल जायसवाल उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.