युवक की हत्या के बाद 6 थानों का पुलिस बल रहा तैनात, विधायक से गले लकर रोया भाई, बोला- हत्यारों को दो सजा

भिंड। शहर के अटेर रोड स्थित चंदनपुरा में मंगलवार शाम साढ़े छह युवक की हत्या के बाद बुधवार सुबह सात बजे से लेकर पांच बजे तक हंगामा चला। पीएम हाउस के बाहर स्वजनों सहित अन्य रिश्तेदार भारी संख्या में एकत्रित हो गए। सुरक्षा के लिए देहात-कोतवाली के अलावा छह थानों की पुलिस के साथ ही एसएएफ की एक कंपनी में आ गई थी।

पीड़ित स्वजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे विधायक संजीव सिंह कुशवाह से मृतक के भाई ने गले लगकर रोते हुए कहा कि भाई के हत्यारों को सजा दिलाई जाए। सुरक्षा के लिए बंदूक का लाइसेंस, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता दिलाई जाए। विधायक ने तुरंत एक लाख रुपये की सहायता स्वजनों को अपनी तरफ से मुहैया कराई। शाम को चंदनपुरा स्थित मुक्तिधाम में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

26 वर्षीय नीलेश जाटव पुत्र दाताराम जाटव निवासी केके भट्टा वाली गली अटेर रोड भिंड पर शाम करीब छह बजे दोस्त नीरज ने फोन कर बुलाया। नीलेश बाइक से चंदनपुरा पहुंचा तो कुछ लोग नीरज से विवाद कर रहे थे। नीलेश वहां पहुंचा तो करीब आधा दर्जन लोग वहां आ गए तो उसने भागना चाहा। इसी दौरान पीछे से युवकों ने कट्टा-पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। गोली नीलेश के पीठ में लगी। स्वजन और दोस्त उसे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

पुलिस ने मृतक के पिता दाताराम पुत्र तोताराम अटल की रिपोर्ट पर देहात थाना पुलिस ने धीरज धीरेंद्र राजपूत निवासी मुडैयाखेरा, अश्वनी उर्फ डीके निवासी वाटर वक्र्स, सीपी पंडित अटेर रोड, कपिल शर्मा निवासी अटेर रोड, सूरज अटेल निवासी केके ईंट भट्टा वाली गली और अन्नू बरुआ निवासी ओझा नगर के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था।

आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग

रात में शव पीएम हाउस में रखने को लेकर कोतवाली टीआइ और स्वजनों के बीच मुंहवाद हो गया था। पीएम के बाद स्वजनों ने कहा कि जब तक आरोपित गिरफ्तार नहीं हो जाते, तब तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। आरोपित नहीं मिल रहे हैं तो उनके मकानों पर बुलडोजर चलाया जाए।

मकान पर बुल्डोजर चलवाने की मांग

एएसपी संजीव पाठक, सीएसपी अरुण उइके ने कहा कि आरोपितों के स्वजनों को पुलिस ने थाने में बैठा लिया है। आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही हैं। स्वजन बोले कि अगर वह नहीं मिल रहे हैं तो मकानों पर बुलडोजर चलाया जाए। एसडीएम रवि मालवीय ने कहा कि पहले हम मकान की नाप-जाेख कराकर चेक करेंगे कि कहीं वह सरकारी जमीन पर तो नहीं बना है। इसी के बाद ही कार्रवाई होगी। एसडीएम नपा सीएमओ वीरेंद्र तिवारी और आरआइ-पटवारी पहुंचे और आरोपित अश्वनी उर्फ डीके के मकान के दस्तावेज मंगाए। एसडीएम ने सीएमओ से कहा कि मकान खाली करने के लिए नोटिस चस्पा कराएं।

विधायक के आश्वासन के बाद माने स्वजन

सुबह 11 बजे सबसे पहले पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह पीएम हाउस पर पहुंचे। यहां उन्होंने स्वजनों से चर्चा की। 12 बजे विधायक संजीव सिंह कुशवाह भी पहुंच गए। विधायक कुशवाह से मृतक के छोटे भाई शैलेष गले लगकर रोते हुए कहा कि भाई की हत्या के बाद हमें भी खतरा है। शस्त्र लाइसेंस दिलाया जाए। शासन से आर्थिक सहायता दिलाई जाए। विधायक बोले 15 दिन में लाइसेंस मिल जाएगा। एक लाख रुपये की मदद कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि शासन स्तर से भी सहायता दिलाएंगे।

छह थानों की पुलिस तैनात रहीं

युवक की हत्या और रात में अस्पताल में स्वजनों के तेवर देखते हुए एएसपी पाठक ने देहात थाना, सिटी कोतवाली, ऊमरी टीआइ रविंद्र शर्मा, फूफ टीआइ रामनारायण सिंह भदौरिया, मिहोना टीआइ राजेश सातनकर, मेहगांव टीआइ ओपी मिश्रा के अलावा आरआइ अरविंद सिकरवार, सूबेदार आदित्य मिश्रा सहित एसएएफ बटालियन की कंपनी भी आसू गैस, बज्र वाहन के साथ अस्तपाल में ही बुला ली थी। स्वजन किसी प्रकार का अगर काेई हंगामा या चक्काजाम आदि करते हैं, तो स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     BJP मुस्लिमों को टारगेट करती है और हम चुप रहते हैं… कांग्रेस की बैठक में बोले मुस्लिम विधायक     |     MP: इंदौर के DAVV में अब नहीं होगा इंडिया शब्द का इस्तेमाल, सभी जगह लिखेंगे ‘भारत’     |     5 साल से लिव इन में रहा, फिर गर्लफ्रेंड का मर्डर, 10 महीने तक लाश फ्रिज में रखा; कैसे पकड़ा गया कातिल बॉयफ्रेंड?     |     शिवपुरी: पहले छुए पैर, फिर सोने की चेन छीनकर भागा युवक; CCTV में कैद हुई घटना     |     उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर के 500 मीटर क्षेत्र में गरजा बुलडोजर, 250 अवैध मकान ध्वस्त; तकिया मस्जिद गिराई गई     |     साइबर फ्रॉड से टेरर फंडिंग, बैंक कर्मचारियों का भी साथ…ATS का बड़ा खुलासा     |     दिल्ली और हरियाणा में मिली ट्रेनिंग, सरकारी योजनाओं के नाम पर साइबर ठगी, टेरर फंडिंग के आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस?     |     औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई देंगे 1.5 करोड़ युवा… CM मोहन यादव ने जारी किया संदेश     |     कूड़े के ढेर पर दर्द से तड़प रही थी बच्ची, धारदार हथियार से रेता गया था गला     |     लात-घूंसे बरसाए, पैरों की चमड़ी निकली, भोपाल में टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा; स्कूल प्रबंधन ने पल्ला झाड़ा     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें