डिप्टी कलेक्टर समेत 227 पदों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती, 17 दिसंबर को प्रारंभिक परीक्षा
इंदौर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2023 की राज्यसेवा परीक्षा को लेकर मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है। 227 विभिन्न पदों के लिए परीक्षा 17 दिसंबर को होगी। आवेदन करने की प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू होगी, जिसमें अभ्यर्थी को महीने भर का समय दिया है। आयोग ने आवेदन में त्रुटि सुधारने के लिए 25 सितंबर से 23 अक्टूबर तक की समय-सीमा रखी है। अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा तिथि से दस दिन पहले अभ्यर्थियों को केंद्र के बारे में ई-मेल पर जानकारी देंगे।
27 डिप्टी कलेक्टर समेत 227 पदों पर भर्ती
आठ विभागों में रिक्त 227 पदों के लिए परीक्षा होगी। इनमें 27 डिप्टी कलेक्टर, 22 पुलिस उप अधीक्षक, 17 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, 16 विकास खंड अधिकारी, 122 सहकारी निरीक्षक, 17 मुख्य नगर पालिका अधिकारी, तीन-तीन नायब तहसीलदार व आबकारी उप निरीक्षक शामिल हैं।
22 सितंबर से भरे जाएंगे आवेदन फार्म
आयोग ने विज्ञापन में 22 सितंबर से 21 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन की तारीख निर्धारित की है, जबकि आवेदन में त्रुटि सुधारने के लिए 25 सितंबर से व्यवस्था की गई है। प्रत्येक त्रुटि सुधार के लिए 50 रुपये का शुल्क भी रखा गया है। साथ ही आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि प्रारंभिक परीक्षा के बाद त्रुटि सुधार का अवसर नहीं दिया जाएगा। आफलाइन आवेदन भी मान्य नहीं किए जाएंगे।
दो सत्रों में होगी परीक्षा
आयोग ने 17 दिसंबर को दो सत्र में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 रखी है। इसमें सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सामान्य अध्ययन और दोपहर 2.15 से 4.15 तक सामान्य अभिरुचि परीक्षण का पेपर होगा। परीक्षा को लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है। साथ ही पात्रता संबंधित दिशा-निर्देश दिए हैं, वहीं आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि आयु सीमा की गणना एक जनवरी 2024 के संदर्भ में की जाएगी। परीक्षा के लिए स्नातक अंतिम वर्ष में अध्यनरत छात्र भी पात्र माने जाएंगे। मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को रोजगार कार्यालय में पंजीयन की अनिवार्यता जारी रहेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.