कहा ‘वह मैच जीतना जानते हैं’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और साथी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता शिवराज सिंह चौहान को ‘धोनी’ कहा। राजनीति के ‘धोनी’! राजनाथ ने राजनीति में शिवराज सिंह चौहान के कौशल की तुलना महान पूर्व भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की। ‘राजनीति की बात करें तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगी…”राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश के नीमच में एक कार्यक्रम में कहा।
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वरिष्ठ भाजपा नेता का यह बयान आया है। मैं उन्हें राजनीति का ‘धोनी’ इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं उन्हें पिछले 30 वर्षों से जानता हूं। शुरुआत कैसी भी हो, वह अच्छा अंत करके क्रिकेट मैच जीतना जानते हैं.” राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सराहना करना जारी रखा।
“यही है शिवराज सिंह चौहान की कला।लेकिन उन्होंने सिर्फ कला के दम पर राजनीतिक सफलता हासिल नहीं की है, उन्होंने एक केयरटेकर की तरह लोगों की सेवा की है. इस तरह उन्होंने लोगों का विश्वास हासिल किया है” राजनाथ सिंह ने कहा।