मध्य प्रदेश में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में उमा भारती को आमंत्रित नहीं किया गया: ‘अगर आमंत्रित किया गया तो अब नहीं जाऊंगी’
पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती द्वारा न बुलाए जाने पर निराशा व्यक्त करने के बाद सोमवार को चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में राजनीतिक गर्मी बढ़ गई। राज्य में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी निराशा साझा की और कहा कि अगर उन्हें अब निमंत्रण मिलता है तो भी वह यात्रा का हिस्सा नहीं बनेंगी। उन्होंने कहा, ”जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत में मुझे निमंत्रण नहीं मिला, यह सच है कि मैंने ऐसा कहा है, लेकिन निमंत्रण मिले या न मिले, मैं कम या ज्यादा नहीं हो जाता। हां, अब अगर मुझे बुलाया जाएगा तो मैं कहीं नहीं जाऊंगा. 25 सितंबर को न तो शुरुआत में और न ही समापन समारोह में. @भाजपा4एमपी,” उमा भारती ने कहा, भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा रविवार को मध्य प्रदेश के चित्रकूट से शुरू हुई। यात्रा का नेतृत्व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने किया। निमंत्रण सूची में शामिल उमा भारती की वरिष्ठता को देखते हुए भले ही कुछ लोगों की भौंहें तन गई हों, लेकिन इससे मध्य प्रदेश की भाजपा इकाई में कुछ तनाव की खबरों की पुष्टि भी हो गई है। पिछले कुछ महीनों में उमा भारती ने सरकार में भाजपा मंत्रियों के खिलाफ कुछ टिप्पणियां की हैं। जन आशीर्वाद यात्रा में उन्हें आमंत्रित नहीं किए जाने की पुष्टि करने के बाद उमा भारत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति अपना समर्थन दोहराया और कहा कि मुख्यमंत्री जहां भी उन्हें प्रचार करने के लिए कहेंगे वह वहां प्रचार करेंगी.
“मेरे मन में शिवराज जी के प्रति सम्मान और उनके मन में मेरे प्रति स्नेह का बंधन अटूट और मजबूत है। उमा भारती ने कहा, ”शिवराज जी जब भी और जहां भी मुझे प्रचार करने के लिए कहेंगे, मैं उनकी बात मानकर और उनका सम्मान करते हुए प्रचार कर सकती हूं।”