बीते रविवार भाजपा ने चित्रकूट के मझगवां से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की। भाजपा के कई कद्दावर नेता इस यात्रा में शामिल होने मझगवां पहुँचे। जिनमे प्रमुख रूप से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र शुक्ला,कैलाश विजयवर्गीय आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा चर्चित जो मामला रहा वो रहा भीड़ का। लोगों में चर्चा रही कि भाजपा नेताओं ने आलाकमान को खुश करने के लिए भाड़े की भीड़ बुलवाई थी। कुछ पत्रकारों ने भी जब वहां आए लोगो से बातचीत की तो लगभग लोगों ने यही बताया कि उन्हें सरपँच,सचिव और भाजपा के मण्डल अध्यक्ष इस रैली में लेकर आए हैं। इसके बाद इस मामले में नया मोड़ तब आया जब एक युवक ने मझगवां थाने में भीड़ का भाड़ा न मिलने की शिकायत दर्ज करा दी। जी हां आपको बता दें कि मनीष यादव नाम के एक शख्स मझगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी मनीष ने अपने शिकायती आवेदन में कहा है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष ने उसे रैली में भीड़ लेकर आने का ठेका दिया। और कहा कि मंडल अध्यक्ष उसे हर गाड़ी में पेट्रोल के अलावा 200 रुपए देगा। जिसके बाद मनीष यादव अपने साथ 13 गाड़ियों में 26 लोगों को लेकर पहुंचा। कार्यक्रम के बाद जब मनीष ने मण्डल अध्यक्ष प्रबल राव अपने वादे से मुकर गया। जिसके बाद फरियादी मनीष ने मझगवां थाना प्रभारी से पैसे दिलाने की गुहार लगाई है। जिसके बाद अब मनीष यादव का आवेदन सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं लोगों में यह भी चर्चा है कि इस बार भाजपा की सत्ता की राह बहुत मुश्किल है। लोगों का कहना है कि भाजपा भाड़े की भीड़ से चुनाव नहीं जीत पाएगी।।