कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया अंतिम चरण में, इस साल भी खाली रह सकती हैं चार लाख सीटें मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Sep 3, 2023 भोपाल, प्रदेशभर के कालेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। उच्च शिक्षा विभाग ने फिलहाल छठवें चरण की कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) शुरू की है, जिसके तहत अब तक यूजी के लिए कुल 18,627 पंजीयन हुए हैं। वहीं 15,654 ने दस्तावेजों का सत्यापन भी कराया है। इसके अलावा पीजी के लिए इसी चरण के सीएलसी में अब तक कुल 6,240 पंजीयन और 4,721 ने सत्यापन कराया है। यूजी और पीजी के लिए अपग्रेडेशन से खाली सीटों पर आवंटित कालेज में छह से 12 सितंबर तक आनलाइन फीस जमा करना होगी। यह भी पढ़ें देवास में फ्रिज में मिली महिला की लाश, बिजली जाने के बाद से… Jan 10, 2025 आधी रात में जंगल में खत्म हुआ कार का पेट्रोल, 112 पर डॉयल… Jan 10, 2025 दतिया में निलंबित शिक्षक से 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया… Jan 10, 2025 पांचवें चरण तक 5.39 लाख प्रवेश बता दें, कि उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के 1367 सरकारी व निजी कालेजों की 9.89 सीटों में से पांचवें चरण की कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) तक यूजी व पीजी में 5.39 लाख प्रवेश हुए हैं। अभी भी करीब सवा चार लाख सीटें खाली हैं। ऐसे में इस साल भी करीब चार लाख सीटें खाली रहने की संभावना है। वहीं 30 नए कालेज जुड़ने से सीटों की संख्या भी 80 हजार बढ़ गई है। अब अंतिम चरण में खाली सीटें भरने की उम्मीद है। छठवें सीएलसी राउंड के तहत दस्तावेजों का सत्यापन सोमवार तक किया जाएगा। बीएड, एमएड के लिए पंजीयन का कल अंतिम दिन एनसीटीई के तहत बीएड, एमएड, बीपीएड, बीएबीएएड सहित सभी कोर्सेस में प्रवेश के लिए चौथे राउंड में आवेदक सोमवार तक अपना पंजीयन करा सकेंगे। साथ ही इसी तारीख तक शिक्षण संस्थान का चयन भी कर सकेंगे। इस चरण के लिए आनलाइन सत्यापन छह सितंबर तक होगा, जबकि दस्तावेजों में त्रुटि सुधार एवं सत्यापन पास के सरकारी कालेज के एनसीटीई हेल्प सेंटर में उपस्थित होकर छह सितंबर तक करा सकेंगे। चौथे राउंड में बीएड के लिए अब तक 285 नए पंजीयन एवं कुल 4250 आवेदकों ने कालेज का विकल्प दिया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.