भोपाल। अयोध्या नगर इलाके में दो बदमाशों ने 10वीं के छात्र से शराब के लिए रुपयों की मांग की। मना करने उसे कार से अगवा कर ले गए। मारपीट कर उसे मुर्गा बनने के लिए मजबूर किया। उसका वीडियो बनाने के बाद इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित भी कर दिया। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घर के बाहर से जबरन कार में बिठाया
अयोध्या नगर थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाला 17 वर्षीय किशोर 10वीं कक्षा में पढ़ता है। उसके माता-पिता की मौत हो जाने के कारण वह दादी के साथ रहता है। 23 अगस्त की रात को वह अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी मोहल्ले में रहने वाला बदमाश अरुण भरदेले अपने साथी अमन कोरी के साथ वहां आया। उसने शराब पीने के लिए किशोर से रुपये मांगे। मना करने पर दोनों उसे जबरन अपने साथ कार में साथ ले गए।
पीटा और मुर्गा बनाया
दोनों ने रास्ते में उससे मारपीट की और उसे मिनाल इलाके में ले गए। वहां प्लास्टिक के पाइप से मारपीट करते हुए दोनों ने किशोर का मुर्गा बनने के लिए मजबूर किया। उसके मुर्गा बनने का उन्होंने वीडियो भी बना लिया। साथ ही घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे घर के पास छोड़कर चले गए थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.