भैंस चोरी के शक में व्यक्ति की हत्या, परिजनों ने चक्काजाम करते हुए की टीआई को हटाने की मांग, जानिए क्या है पूरा मामला
भैंस चोरी के शक में चिरोंजी नाम के व्यक्ति की हत्या के आरोप के शक में परिजनों ने 8 लोगों पर आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। श्योपुर शिवपुरी हाईवे पर शव को रखकर चक्काजाम करते रहे ग्रामीण व परिजनए परिजनों का आरोप है कि भूरा गुर्जर और शिव नारायण गुर्जर के साथ करीब 8 लोगों के द्वारा कराहल पनवाड़ा तिराहे पर घर आकर चिरोंजी कुशवाह के ऊपर भैंस चोरी का आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी और जब चिंरौजी कुशवाह को सुबह 4 बजे सोच के लिए घर से बाहर निकले तो 1 घंटे बाद घर वापिस नहीं आये।
परिजन जब चिरोंजी को ढूढने पहुंचे तो चिरोंजी का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों द्वारा शव को लेकर थाना प्रभारी से आरोपियों के नाम सहित शिकायत की गई,लेकिन थाना प्रभारी ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई न करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने की बात कही जिससे परिजन भड़क गए और शव को बीच सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से देखते हुए एसडीओपी मौके पर पहुंचे और परिजनों द्वारा बताए गए लोगो पर प्रकरण दर्ज किया। परिजनों ने आरोपियों के साथ साठगांठ करने वाले कराहल थाना प्रभारी को हटाने की मांग की। परिजन टीआई को हटाने और दूसरे टीआई को पदस्थ करने की मांग कर रहे है साथ ही सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.