गौतम अडानी की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, अभी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट का असर खत्म ही हुआ था और शेयरों में फिर से तेजी देखने को मिली थी, अचानक से ओसीसीआरपी की रिपोर्ट सामने आ गई, जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली, इस गिरावट का असर अडानी की दौलत में देखने को मिला, एक ही दिन में अडानी की नेटवर्थ करीब 19 हजार करोड़ रुपये कम हो गई, जिसकी वजह से वो दुनिया के टॉप 20 अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं, यही नहीं उनकी दौलत चीन के अरबपति से भी कम कम हो गई है, जो कल तक ज्यादा थी, आइए आपको भी ब्लूमबर्ग के आंकड़ों से समझाने का प्रयास करते हैं और देखते हैं आखिर गौतम अडानी दौलत के मामले में कितने नीचे आ गए हैं, गौतम अडानी की दौलत में काफी गिरावट देखने को मिली है, ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार उनकी दौलत में 2.26 बिलियन डॉलर यानी करीब 19 हजार करोड़ रुपये कम हुए हैं, जब ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के सभी अरबपतियों के आंकड़ों को परखने की कोशिश की तो चौंकाने वाली बात यह निकलकर आई कि गौतम अडानी मंगलवार को बर्नार्ड अरनॉल्ट के बाद दूसरे ऐसे अरबपति रहे, जिनकी दौलत में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है, बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ में 3.65 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है, गौतम अडानी के संपत्ति में गिरावट आने के बाद कुल नेटवर्थ 61.8 अरब डॉलर रह गया है, अगर बात मौजूदा साल की बात करें तो उनकी दौलत से करीब 59 बिलियन डॉलर कम हो गए हैं, जबकि पिछले अडानी की कुल दौलत 150 अरब पर आ गई थी और वो दुनिया के तीसरे सबसे अमीर कारोबारी बन गए थे, हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी की नेटवर्थ से लगातार गिरावट देखने को मिली है, 27 फरवरी को गौतम अडानी की दौलत में 37.7 अरब डॉलर पर आ गई थी, उसके बाद से अडपनी की दौलत में रिकवरी देखने को मिली है, गौतम अडानी की दौलत में गिरावट की वजह से वो दुनिया के टॉप 20 अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं, आंकड़ें के अनुसार मौजूदा समय में वो ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में दुनिया के 22 सबसे अमीर अरबपति के पायदान पर आ गए हैं. वहीं दूसरी ओर अडानी चीन के अरबपति से भी पिछड़ गए हैं, चीनी कारोबारी जोंग शैनशैन की दौलत में 1.54 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला, जिसकी वजह से उनकी कुल दौलत 62.6 अरब डॉलर हो गई है, वैसे इस साल चीनी अरबपति की दौलत में करीब 5 अरब डॉलर का गिरावट देखने को मिली है।