एमपी भोपाल की जसविंदर कौर ने दुबई में जीता ग्लैमोन मिसेज इंडिया का खिताब मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Aug 29, 2023 भोपाल। दुबई में आयोजित ग्लैमोन इंडिया ब्यूटी पेजेंट में विनर रहीं जसविंदर कौर आज राजधानी भोपाल पहुंची। इस दौरान सीएम शिवराज ने ग्लैमोन मिसेज इंडिया विजेता से मुलाकात की। इतना ही नहीं सीएम ने मिसेज इंडिया के साथ पौधारोपण किया और बधाई भी दी। यह भी पढ़ें भोपालवासियों को CM मोहन यादव की सौगात, सबसे बड़े फ्लाईओवर का… Jan 22, 2025 बस में महिला के पर्स में हाथ डाल रहा था जेबकतरा, कंडक्टर ने… Jan 22, 2025 ऐसा डॉग लवर देखा क्या? कुत्ते की मौत के बाद खुद का मुंडन… Jan 21, 2025 बता दें ग्लैमेन विजेता मध्यप्रदेश के भोपाल की रहने वाली है। जसविंदर कौर सलूजा ने ग्लैमोन इंडिया ब्यूटी पेजेंट सीजन आठ का खिताब जीता है। इसका आयोजन दुबई में किया गया था, जिसमें जसविंदर कौर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.