इंदौर। विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने को लेकर स्कूल स्तर पर कई प्रयास किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी), शिक्षा मंत्रालय, भारतीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम), संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के संयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
तीन चरणों में होने वाली इस प्रतियोगिता में कक्षा छठी से लेकर 11वीं तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे। इसके लिए स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों का पंजीयन शुरू हो चुका है। प्रक्रिया 15 सितंबर तक रखी है। इसके लिए सरकारी और निजी स्कूलों के छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। आयोजन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन एवं विज्ञान भारती भी सहयोग कर रहे हैं।
तीन स्तर पर होगी प्रतियोगिता
स्कूली बच्चों के लिए तीन स्तर पर प्रतियोगिता होगी। विद्यालय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता करवाई जाएगी। 29 से 30 अक्टूबर तक विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता होगी। जिला स्तर पर विद्यालय की टीम चुनेंगे। वह दिसंबर में होने वाली राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेगी। यहां से विजेता टीम को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। यह प्रतियोगिता 18 एवं 19 मई 2024 को होगी। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को दो हजार रुपये छात्रवृत्ति प्रतिमाह मिलेगी, जो एक साल तक दी जाएगी। साथ ही राष्ट्रीय संस्थाओं में एक से तीन सप्ताह का भ्रमण करवाएंगे।
आनलाइन होंगे पंजीयन
अधिकारियों के मुताबिक, लोक शिक्षण संचालनालय ने जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों को छात्र-छात्राओं का www.vvm.org.in पर आनलाइन पंजीयन करवाने पर जोर दिया है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2023 है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को 200 रुपये की फीस जमा करना होगी, जिसमें 30 रुपये स्कूलों को दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विज्ञान आधारित प्रतियोगिता में प्रश्न तैयार करने के लिए 80-100 विशेषज्ञ की मदद ली जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.