बिलासपुर। संकल्प शिविर में मुख्यमंत्री का नया रूप सामने आया। सोमवार को बिलासपुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प शिविर का आयोजन किया गया था। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ अस्मिता का मुद्दा उठाया।
उन्होंने दोटूक कहा कि एसईसीएल के कब्जे वाली रायगढ़ जिले की गारेपेलमा की खदान अदाणी के हवाले कर दिया गया है। अगर आपने विरोध नहीं किया तो आने वाले दिनों में एसईसीएल ही अदाणी के कब्जे में चला जाएगा। छत्तीसगढ़ महतारी की अस्मिता उनके सम्मान और प्रदेश के खनिज संसाधनों को भावी पीढ़ी की बेहतरी के लिए सुरक्षित रखना जरूरी है। एक तरफ अदाणी और दूसरी तरफ ईडी और आइटी को प्रभावी ढंग से रोकने और कार्रवाई का प्रतिकार करने का समय आ गया है। इसके लिए हम सबको एकजुट होना पड़ेगा। सामूहिक लड़ाई लड़नी होगी।
भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच केंद्रीय एजेंसी के भरोसे चुनाव लड़ना चाह रही है। यही उनके प्रमुख कार्यकर्ता हैं। अब समय मूकदर्शक बनने का नहीं है। डराने धमकाने और राजनीतिक उद्देश्य से की जा रही कार्रवाई का सामूहिक विरोध का समय आ गया है। कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा कि हमें तमाशबीन बनकर नहीं बैठना है और यह सोचना भी नहीं है कि फलां के घर में ईडी गया है। हमें क्या करना है।
एक दिन वह आपके घर में घुस सकता है। ईडी किसी कांग्रेसी के घर जाए हम सबको खड़ा होना है और डटकर मुकाबला करना है। यह लड़ाई छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान की ,किसान, मजदूर, युवा और भावी पीढ़ी की बेहतरी के लिए लड़नी पड़ेगी। महाराष्ट्र में जो हुआ सबके सामने है। देशवासी भी देख रहे हैं। ईडी और आइटी के भय से नेता भी वही बोल रहे हैं जो ईडी और आइटी बोलवा रहा है।
वाशिंग मशीन बन गई भाजपा
सीएम बघेल ने चुटकी लेते हुए कहा कि विरोधी दल के नेता जब तक भाजपा की खिलाफत करते हैं उसे भ्रष्टाचारी की संज्ञा दे दी जाती है। जैसे ही भाजपा में चले जाते हैं उसका शुद्धीकरण अपने आप हो जाता है। भाजपा वाशिंग मशीन हो गई है। महाराष्ट्र का इसका उदाहरण है।
सीएम ने बड़ी लड़ाई का दिया संकेत, किया आह्वान
सीएम बघेल ने साफ कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। बिलासपुर रेलवे जोन देश में सबसे ज्यादा कमाई करता है। सबसे ज्यादा पैसा देाने वाला जोन है। देश के लाभकारी जोन में लोगों को यात्री ट्रेन की सुविधा नहीं मिल रही है। 60 साल से ऊपर वालों को यात्रा में जो छूट मिल रही थी वह भी बंद है। रेलवे में बिलासपुर के गरीब परिवार को रोजगार मिलता था। आज ट्रेनें बंद हैं। रेलवे स्टेशन को चकाचक करने पीएम ने वर्चुअल उद्घाटन किया। एयरपोर्ट बिक गया और अब रेलवे स्टेशनों की बारी है।
बस्तर को जलता छोड़ दिया था भाजपा ने, हमने आदिवासियों को दिया उनका अधिकार: बैज
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा ने अपने 15 साल के कार्यकाल में बस्तर को जलता हुआ छोड़ दिया था। राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद बस्तर में नए स्कूल खुल रहे हैं, औद्योगिक विकास हो रहा है। बस्तर का कपड़ा विदेश जा रही है और आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन का अधिकार दिया गया है।
बिल्हा के संकल्प शिविर में बूथ से लेकर सेक्टर व जोन पदाधिकारियों की अच्छी खासी भीड़ रही। बिल्हा के साथ ही तखतपुर और बेलतरा में भी पदाधिकारियों की भीड़ जुटी। पंडाल पदाधिकारियों से खचाखच भरा रहा। कांग्रेस के अलावा सहयोगी संगठन के पदाधिकारियों की प्रभावी मौजूदगी रही। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज ने पदाधिकारियों को रिचार्ज करते हुए कहा कि आपकी सरकार ने प्रदेश की जनता की ईमानदारी के साथ सेवा की है। दूसरी बार सरकार बनाने की आपकी की जिम्मेदारी है। अगर आप अपने बूथ को संभालेंगे तो भाजपा की ताकत नहीं कि आपको हरा दे। बूथ में आपकी जीत होते ही सरकार भी हमारी बन जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.