भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन हर साल बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। साल भर में एक बार आने वाले इस त्योहार पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं, भाई भी अपनी बहनों को हमेशा रक्षा करने का वचन देते हैं। खास त्योहारों पर अक्सर बाॅलीवुड आगे रहा है। त्योहार कोई भी हो बॉलीवुड में उससे जुड़े गाने जरूर मिलेंगे। रक्षाबंधन को लेकर भी बॉलीवुड में ऐसे कई गाने बने हैं, जो भाई-बहन के प्यार को दिखाते हैं। इन गानों के बिना रक्षाबंधन का त्योहार अधूरा सा लगता है। आइए, देखें वो प्लेलिस्ट।
रक्षाबंधन पर हमेशा सुनाई देने वाला गाना भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना आज भी काफी पॉपुलर है। साल 1959 में आई फिल्म छोटी बहन का यह गाना है। इस गाने को गीन नंदा साहनी पर फिल्माया गया है। वहीं, लता मंगेशकर ने इस गाने को अपनी आवाज दी थी।
फूलों का तारों का सबका कहना है
राखी के सारे गानों में फेमस रहा सॉन्ग फूलों का तारों का सबका कहना है ने लोगों के दिलों में अलग ही जगह बनाई है। फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा का ये गाना दर्शकों को खूब पसंद है। भाई-बहन से जुड़े खास अवसरों पर ये गाना जरूर सुनने को मिलता है। गाने को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गाया है।
बहना ने भाई की कलाई से
साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म रेशम की डोरी का ये गाना कल्याणपुर ने गाया था। इस फिल्म में धर्मेंद्र और सायरा बानो लीड रोल में थे। वहीं, इस गाने के लिए इंदीवर को बेस्ट लिरिक्स का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था
मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन
काजल फिल्म का ये गाना काफी भावुक कर देने वाला है। इस गाने को मीना कुमारी, धर्मेंद्र, राजकुमार पर फिल्माया गया है। गाने को फेमस सिंगर आशा भोसले ने अपनी आवाज दी है
राखी धागों का त्योहार
यह गाना राखी फिल्म का है। यह फिल्म 1962 में रिलीज हुई थी। इस गाने को मोहम्मद रफी ने गाया है। इस गाने में एक भाई अपनी बहन की हर छोटी-छोटी चीज का ध्यान रखता है। इस गाने को बड़े ही खूबसूरत तरीके से फिल्माया गया है
यह राखी बंधन है ऐसा
यह गाना 1972 में आई फिल्म बेईमान का है। इस फिल्म के गाने यह राखी बंधन है ऐसा को लोगों ने खूब पसंद किया था। यह गाना मनोज कुमार, राखी और प्रेम नाथ पर फिल्माया गया है। गाने को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी है
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.