इंदौर। वनमंडल इंदौर के अंतर्गत मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना में इंदौर प्राथमिक लघु वनोपज समिति के सदस्यों को साड़ी, जूते, चप्पल एवं पानी की बॉटल का वितरण किया गया। विगत दिनों इंदौर जिले की सिवनी ग्राम पंचायत में हुए इस आयोजन में मंत्री तुलसी सिलावट, गुजरात के विधायक हार्दिक पटेल ने सदस्यों को सामग्री का वितरण किया। इस दौरान शासन की अनेक लाभकारी योजनाओं से भी सदस्यों को अवगत कराया गया।
ग्राम सिवनी में हुए आयोजन में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा मध्यप्रदेश सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में भी संग्राहकों को अवगत कराया गया। मुख्य वन संरक्षक द्वारा वन विभाग द्वारा दिए जाने वाले लाभांश वितरण के संबंध में जनता को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में लघु वनोपज समिति इंदौर के कुल 18 फड़ों के 444 संग्राहकों को सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम में गुजरात के विधायक हार्दिक पटेल, मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त इंदौर नरेंद्र कुमार सनोडिया, वनमंडल अधिकारी नरेंद्र पंडवा मौजूद रहे। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य ब्रजमोहन राठी, सतीश मालवीय, सरपंच सिवनी पंचायत, पूर्व सरपंच, मुकेश चौहान सहित बड़ी संख्या में संग्राहक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
तेंदूपत्ता संग्राहक के लिए शुरू की योजना
मध्य प्रदेश सरकार ने जुलाई माह से तेंदूपत्ता से संबंधित व्यवसाय करने वाले लोगों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना शुरू की है। राज्य में जो लोग तेंदूपत्ता तोड़ने का काम करते हैं, इनके पास अच्छी आमदनी नहीं होती है। इस कारण उन्हें कई कठिनाई का सामना करना पड़ता है। संग्रहण का कार्य करने वाले रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.