प्राप्त जानकारी अनुसार सल्हाईटोला डौंडी रेलवे स्टेशन से अपने निर्धारित समय पर दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर रेलवे स्टेशन से ट्रेन छूटकर आगे भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ की ओर जा रही थी। इस दौरान डौंडी से आगे ग्राम छिंदगांव जाने वाले मार्ग के पास स्थित रेल्वे पटरी पर पहले से बैठे डौंडी नगर के भण्डारीपारा वार्ड 6 निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग पुरषोत्तम करबगिया ने चलती ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। इस हादसे की सूचना पाकर मृतक की बेटी घटना स्थल पहुंची और अपने पिता को उठने के लिए पुकार पुकार कर रोने लगी।
वहीं घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। बताया जा रहा कि मृतक सुबह से ही रेल पटरी पर आकर बैठ गया था। जानकारों के अनुसार मृतक व्यक्ति के परिवार में एक बेटी और बहु है। बेटे की भी कुछ महीे पहले मृत्यु हो चुकी है। मृतक डौंडी के बाजार में बहु एवं बेटी के द्वारा सब्जी बेचने के कार्य में मदद किया करता था और हमेशा परेशान रहा करता था। डौंडी थाना के द्वारा जानकारी मिलने के पश्चात घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर आवश्यक कार्यवाही की गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.