सागर। खुरई देहात थाना क्षेत्र के बरोदिया नौनागिर में हुए हत्याकांड के बाद गांव में तनाव का माहाैल है। भारी पुलिस बल तैनात है। शनिवार दोपहर को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता भी गांव पहुंचे और पीड़ित पक्ष को सांत्वना दी। वहीं बसपा सुप्रिमो मायावती ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया है।
यह भी पढ़ें
1. मध्यप्रदेश के सागर जिले में जहाँ अभी हाल ही में पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संतगुरु रविदास जी का स्मारक बनाने की नींव बड़े तामझाम से रखी, वहीे उसी क्षेत्र में उनके भक्तों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर है, जो भाजपा व उनकी सरकार के दोहरे चरित्र का जीता-जागता प्रमाण है।
इस मामले में पुलिस ने बरोदिया के सरपंच विक्रम सिंह सहित कुल 13 आरोपितों पर मामला कायम कर 7 को अभिरक्षा में लिया है। दरअसल 24 अगस्त की शाम को छेड़छाड़ के मामले में राजीनामा को लेकर बरोदिया नौनागिर में 18 वर्षीय नितिन अहिरवार उर्फ लालू अहिरवार के घर जाकर गांव के ही दबंगों ने तोड़फोड़ की। बाजार में नितिन पर लाठी और राड से हमला कर दिया था। गंभीर हालत में सागर लाते समय नितिन की मौत हो गई थी। दूसरे दिन शुक्रवार को पुलिस ने गांव के ही नौ नामजद और चार अन्य पर मामला कायम कर लिया था। शुक्रवार शाम को मृतक का शव पीएम के बाद गांव पहुंचा, जहां स्वजनों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
अब तक कुल 13 नामजद आराेपितों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। इनमें से करीब 7 आरोपितों को अभिरक्षा में भी लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले में सरपंच विक्रम सिंह, विजय, आजाद, कोमल, लालू खान, इस्लाम खान, गोलू सोनी, नफीस खान वहीद खान व चार अन्य पर मामला दर्ज किया है।
मकान ढहाने, गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग
आक्रोशित स्वजनों को समझाइश देने रात को कलेक्टर दीपक आर्य सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व प्रशासन को अमला भी गांव पहुंचा। देर रात तक स्वजन जब नहीं माने तो दूसरे दिन दोपहर में शव का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के स्वजन आरोपितों की गिरफ्तारी, उनका मकान तोड़ने और मुआवजा की मांग कर रहे थे, जिस पर कलेक्टर ने जांच व कार्रवाई कर पूरा करने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहा। मारपीट में मृतक की मां बड़ी बहू के हाथ में भी फेक्चर है।
कांग्रेस नेता पहुंचे गांव
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी की अगुआई में छह सदस्यीय जांच दल के साथ पीसीसी प्रभारी अवनीश भार्गव ने जांच दल के सदस्य जगदीश यादव, तुलाराम अहिरवार, देवेंन्द्र तोमर एवं लोकमन कुशवाहा के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार तथा ग्रामीणजनों से मुलाकात कर घटना के संबंध में जानकारी ली। जांच दल ने मौके पर ही कमलनाथ को घटना से अवगत कराते हुए मृतक की बहन से मोबाइल फोन पर उनकी बात कराई। कमलनाथ ने मृतक की बहन से चर्चा कर कहा कि उनके साथ हुई घटना पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी लड़ाई लड़ेगी।
जांच दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचने वालों में प्रहलाद पटेल, अंशुल सिंह परिहार, भैयन पटेल, रक्षा राजपूत, नंदकिशोर भारती अशोक कुशवाहा, हीरालाल चौधरी, सिद्धार्थ बौद्ध आदि शामिल रहे। मायावती ने किया ट्वीट इस मामले में बसपा सुप्रिमो मायावती ने भी शनिवार दोपहर लगातार तीन ट्वीट किए। मायावती ने अपने ट्वीट में कहा कि जहां अभी हाल ही में पीएम नरेन्द्र मोदी ने संत रविदास का स्मारक बनाने की नींव बड़े तामझाम से रखी वहीं उसी क्षेत्र में उनके भक्तों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर है। जो भाजपा व उनके चरित्र का जीता-जागता प्रमाण है। मायवती ने घटना की निंदा करते हुए भाजपा सरकार पर नाकामी का आरोप लगाया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.