BSP ने पूर्व राज्यसभा सदस्य अशोक सिद्धार्थ को बनाया प्रभारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की MP में सभा कराने की तैयारी
भोपाल। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व राज्यसभा सदस्य अशोक सिद्धार्थ को फिर मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया है। राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम पहले से ही प्रदेश के प्रभारी हैं। इस तरह अब दो प्रभारी हो गए हैं।
अशोक सिद्धार्थ पहले भी इस दायित्व पर थे, लेकिन बाद में उन्हें हटा दिया था। इन दोनों के नीचे दो और प्रभारी बनाए हैं, जो आधे-आधे प्रदेश को देखेंगे। इनके बाद चार प्रभारी और हैं, जिन्हें 13-13 जिलों की जिम्मेदारी दी है। ये सभी बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने में लगे हैं।
मायावती व आकाश की एमपी में सभाएं
सितंबर में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती और राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद की प्रदेश में सभा कराने की तैयारी है। दोनों सभाओं में प्रदेशभर से कार्यकर्ताओं को बुलाया जाएगा। इस चुनाव में बसपा के सामने बड़ी चुनौती इसलिए भी है कि भीम आर्मी, ओबीसी महसभा समेत कई दल एक होकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में बसपा का परंपरागत वोट बैंक और छिटक सकता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.