बालाघाट। ठगी और धोखाधड़ी के मामले इन दिनों लगातार बढ़ रहे हैं। इस बार चावल ढुलाई के नाम पर ठगी हो गई है। बालाघाट जिले के एक-दो नहीं बल्कि नौ ट्रांसपोर्टरों के साथ 18 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। शुक्रवार को ट्रांसपोर्टरों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार, नागरिक आपूर्ति निगम ने वर्ष 2022 में प्रदेशभर के सरकारी गोदामाें में चावल ढुलाई के लिए छतरपुर की याशिका रोड लाइंस को जिम्मा सौंपा था। याशिका रोड लाइंस ने फरवरी 2022 में बालाघाट जिले के नौ ट्रांसपोर्टरों को चावल ढुलाई का काम दिया था, लेकिन काम पूरा होने के डेढ़ साल भी ट्रांसपोर्टरों को लगभग 18 लाख 34 हजार 740 रुपये का भुगतान नहीं किया गया है। ट्रांसपोर्टर छह महीने से अपने पैसों की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने छतरपुर निवासी नीरज चौरसिया, विकास केसरवानी और सूर्यप्रताप सिंह के खिलाफ धारा 420, 120बी, 34 आइपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
एक माह तक भुगतान हुआ, फिर होते रहे परेशान
हीरा रोड लाइंस के संचालक हीरा सिंह भाटिया ने बताया कि चूंकि चावल ढुलाई का काम नागरिक आपूर्ति निगम का था, इसलिए हमने विश्वास करते हुए यह काम ले लिया। शुरुआती एक महीने तक हमें हमारा भुगतान मिलता रहा, लेकिन उसके बाद अलग-अलग बहाने बताकर पैसे नहीं दिए। हमें लगभग 28 लाख रुपये का भुगतान होना था। बार-बार बोलने के बाद याशिका रोड लाइंस ने हमें 28 लाख रुपये का चेक तो दिया, लेकिन वह बाउंस हो गया। हमें सिर्फ दस लाख रुपये का ही भुगतान हो पाया है। जबकि हमें ट्रक मालिकोंं को बड़ी राशि देनी है। नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा हमारा भुगतान याशिका रोड लाइंस को कर दिया गया है, लेकिन याशिका रोड लाइंस हमें हमारा पैसा नहीं दे रही है, जिससे हमें मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है।
किन ट्रांसपोर्टरों का कितना भुगतान अटका
- – न्यू दिल्ली हरियाणा ट्रांसपोर्ट- 3,99,264 रुपये
- – सम्राट ट्रांसपोर्ट- 1,87,833 रुपये
- – हीरा रोड लाइंस- 2,08,956 रुपये
- – न्यू भाटिया ट्रांसपोर्ट कंपनी- 3,58,870 रुपये
- – विमल ट्रांसपोर्ट वारासिवनी- 2,36,848 रुपये
- – विजय रोड लाइंस- 1,02,103 रुपये
- – न्यू सैय्यद रोडवेज- 2,52,210 रुपये
- – एमपी महाराष्ट्र ट्रांसपोर्ट- 12,564 रुपये
- – एसआर ट्रांसपोर्ट- 76,092 रुपये
आरोपितों पर रीवा में भी दर्ज हैं अपराध
कोतवाली पुलिस के मुताबिक, जिले के ट्रांसपोर्टरों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपित आदतन अपराधी हैं। इनके खिलाफ हाल ही में रीवा के सिविल लाइन सहित अलग-अलग थानों में इसी तरह की धोखाधड़ी करने के मामला दर्ज हैं और ये सभी फरार घोषित हैं। पुलिस जल्द ही इनकी पतासाजी के लिए विशेष टीम बनाएगी और विभिन्न ठिकानों पर दबिश देगी।
इनका कहना है…
चावल ढुलाई का काम विभाग ठेके पर देता है। इसका काम छतरपुर की याशिका रोड लाइंस को दिया गया था, जिसने बालाघाट जिले के नौ ट्रांसपोर्टरों से माल ढुलाई कराया, लेकिन 18 लाख से अधिक का भुगतान नहीं किया है। शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है।-केएस गेहलोत, निरीक्षक, कोतवाली पुलिस
हमने विश्वास पर चावल ढुलाई का काम किया था। रोड लाइंस वाले हमें महीनों से धोखा दे रहे हैं। हमारे द्वारा छतरपुर, इंदौर, झाबुआ जैसे शहरों में माल पहुंचाया गया था। हम ट्रक मालिकों को पैसे नहीं दे पा रहे हैं। रोड लाइंस वालों ने न एडवांस दिया और न ही भाड़ा दिया है।-पूरन सिंह भाटिया, अध्यक्ष, ट्रांसपोर्ट ट्रक एसोसिएशन
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.