गूगल ने खतरनाक ऐप्स को अपने प्ले स्टोर से हटाना शुरू करदिया है। इसका मेन उद्देश्य यूजर सिक्योरिटी को बढ़ाना है। गूगल ने कई सारे क्लीनर ऐप्स को भी हटा दिया है और इसके पीछे की वजह गूगल की स्टॉकवेयर पॉलिसी है। यूजर्स को अपने सिस्टम से गैरजरूरी फाइल्स को हटाने की सलाह दी जा रही है।
गूगल की तरफ से खतरनाक ऐप्स को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। दरअसल गूगल अपने प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप के संभावित खतरों की जांच करता रहता है और ऐसे ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाता है, जिससे उसका प्ले स्टोर मैलवेयर और मैलेशियल ऐप्स फ्री रहे। ऐसे में यूजर सिक्योरिटी इंप्रूव हो सकेगी।
क्यों हटाए गए ये ऐप्स
रिपोर्ट की मानें, तो गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स हटाने के पीछे की वजह गूगल की स्टॉकवेयर पॉलिसी है। सिस्टम क्लीनिंग ऐप SD Maid को भी पॉलिसी उल्लंघन की वजह से हटा दिया गया है। ऐसे में अगर आपने SD Maid ऐप को डाउनलोड किया है, तो उसे हटा दें।
प्ले स्टोर से हटाए गए ऐप्स
Gizmochina की रिपोर्ट की मानें, तो गूगल की तरफ से हाल ही में कई सारे क्लीनर ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया गया है। इस मामले को लेकर कई सारे डेवलपर्स ने Reddit पर एक डिटेल साझा की थी।
कैसे करें बचाव:-
अपने सिस्टम से गैरजरूरी फाइल्स को हटा दें। यूजर्स इंस्टॉल किए गए क्लीनिंग सिस्टम ऐप्स को बैन कर दें।किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू को पढ़ें और रेटिंग जरूर चेक करें।