बैतूल। जिले के सारनी में तेंदूपत्ता संग्राहकों को हितलाभ वितरण करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को शाम 5.30 पहुंचे। बगडोना में हवाई पट्टी पर हेलीकाप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री जन दर्शन के लिए निकले। दो किमी से अधिक दूरी तक जनता का अभिवादन स्वीकार करने के बाद वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगे।कार्यक्रम में जिले भर से बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण पंडाल छोटा पड़ गया। खुले मैदान और सड़कों पर भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं।
कांग्रेस और आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
मुख्यमंत्री के आगमन पर काले झंडे दिखाने के लिए जा रहे जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, कांग्रेस नेता मनोज मालवे समेत अन्य नेताओं को बोरी -सारनी मार्ग पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सारनी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा विरोध जताने वाले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर चोपना थाने भेज दिया गया है। इनमें कांग्रेस नेता भूषण कांति, बटेश्वर भारती, किशोर चौहान, राफे बक्श, हेमंत, गौतम नागले , आम आदमी पार्टी के अजय सोनी, सपन कामला, शिबू विश्वकर्मा, संतोष देशमुख शामिल हैं। आम आदमी पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष संतोष देशमुख ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करने से रोकने के लिए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना लोकतंत्र की हत्या है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.