बुंदेलखंड के 21 फीसदी अनुसूचित जाति वर्ग के मतदाताओं को साधने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सागर में संत रविदास मंदिर के भूमिपूजन के 9 दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे यहां पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस के 53 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी • किया। साथ ही दलितों व पिछड़ों को “साधते हुए कांग्रेस की सरकार बनने पर जातीय आधार पर जनगणना कराये जाने की बात कही। कजली वन मैदान मे जानआक्रोश रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर जाति में पिछड़े और गरीबों का विकास हो इसके लिए कांग्रेस की सरकार आने पर हम जातीय गणना कराएंगे। कांग्रेस और कमलनाथ के पांच वायदों को दोहराते हुए कहा, कमलनाथ जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं, इसलिए कमलनाथ को जिताना है। उन्होंने संत रविदास के विचारों को आगे बढ़ाने बुदेलखंड में संत रविदास के नाम से विश्वविद्यालय खोले जाने की भी बात कही। सभा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ कूक मेंबर कमलेश्वर पटेल नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा विधायक हर्ष यादव दरबार सिंह लोधी और जिला अध्यक्ष राजकुमार पचौरी नेवी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन लखन गान कोरिया ने किया।