मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी का किया ऐलान छत्तीसगढ़ से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को मिली जगह
रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में 39 नाम शामिल हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) को जगह दी गई है। वहीं खरगे की टीम में राज्यसभा सदस्य फूलोदेवी नेताम को स्थाई सदस्य बनाया गया है। इसमें 18 कांग्रेस नेताओं (COngress) के नाम शामिल हैं। इसके अलावा लिस्ट में 32 स्थाई आमंत्रित सदस्य, 9 विशेष आमंत्रित सदस्य , यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवा दल के अध्यक्षों को जगह मिली है। कार्यसमिति में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया गया था।
इन नेताओं को मिली जगह
CWC में मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, एके एंटनी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, दिग्विजय सिंह, ताम्रध्वज साहू, चरणजीत सिंह चन्नी, आनंद शर्मा, सचिन पायलट, शशि थरूर, अशोक चव्हाण, दीपक बावरिया, गौरव गोगोई, नासिर हुसैन, दीपा दास मुंशी, अजय माकन, जयराम रमेश, कुमारी सैलजा समेत कुल 39 नेता शामिल हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.