उत्तराखंड के गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी के पास रविवार शाम को एक बस खाई में गिर गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। 27 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेज दिया गया है। एक पैसेंजर मिसिंग है। बस में 35 पैसेंजर्स सवार थे।उत्तरकाशी के DM और SP ने बताया कि बस संख्या UK07PA-8585 100 मीटर गहरी खाई में गिरी है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में गुजरात के लोग सवार थे। ये गंगोत्री धाम की यात्रा करके लौट रहे थे। गंगनानी के पास ड्राइवर ने बस पर कंट्रोल खो दिया। इससे बस क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए 100 मीटर गहरी खाई में लुढकने के बाद पेड़ों के बीच अटक गई, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा- हादसे में कुछ लोगों की जान जाने और कुछ के घायल होने की खबर मिली है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। ईश्वर हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा को शांति दे। सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।