लखनऊ: यूपी के पूर्व मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के नेता ओम प्रकाश राजभर ने सपा नेता शिवपाल यादव निशाना साधा। उन्होंने कहा कि
एक तरफ तो शिवपाल को अखिलेश यादव से बड़ा नेता बताया तो दूसरी तरफ उन्हें पलटी मार और हल्का नेता भी कहा। उन्होंने कहा कि शिवपाल भले ही समाजवादी पार्टी में लौट गए हों, लेकिन उनका दिल आज भी बीजेपी के साथ ही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उन्हें सब कुछ दिया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा कि अखिलेश ने उन्हें कई बार अपमानित किया है। राजभर ने बताया कि जब सपा परिवार में टूट चल रही थी, तब उन्होंने शिवपाल और अखिलेश को मिलवाने का खूब प्रयास किया। राजभर ने बताया कि उन्हें ये खबर सुनकर हैरानी हुई थी, कि शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी का विलय समाजवादी पार्टी में कर लिया। राजभर ने कहा कि जब उन्होंने शिवपाल से इस बारे में बात की तो शिवपाल ने परिवार का हवाला दिया।
एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए राजभर ने शिवपाल पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि वो पलटी मारने में माहिर हैं। राजभर ने मुलायम सिंह के पुराने बयान का भी जिक्र किया और कहा कि अखिलेश को लेकर तो खुद मुलायम भी ये कह चुके हैं कि ये अपने बाप का नहीं हुआ और इसने चाचा को पार्टी से निकाल दिया। इसके बाद भी शिवपाल वापस समाजवादी पार्टी के साथ चले गए। जब राजभर से शिवपाल यादव के उस बयान के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने राजभर को हल्का नेता बताया था तो राजभर ने पलटकर जवाब दिया कि हां वो हल्के नेता हैं, लेकिन शिवपाल से हल्के नहीं। वो शिवपाल से भारी नेता हैं। ये बात साबित करने के लिए उन्होंने कहा कि शिवपाल ने ये बात साबित कर दी कि वो चुनाव आता है तो दुकान खोलते हैं। राजभर ने कहा कि शिवपाल ने भी तो पार्टी बनाकर दुकान खोली थी, लेकिन उनकी दुकान बंद हो गई और हमारी दुकान चल पड़ी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.