भोपाल। पैरा कैनो वर्ल्ड चैंपियनशिप जर्मनी के ड्युसबर्ग में 23 से 27 अगस्त तक आयोजित हो रही है। इसमें भाग लेने के लिए भारतीय टीम 19 अगस्त शनिवार को भोपाल से रवाना हो गई है। इस चैंपियनशिप के लिए भोपाल के छोटे तालाब पर लगभग दो माह तक प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ था। इसमें भारत की 13 सदस्यीय टीम ने जोरदार अभ्यास किया है। यह वर्ल्ड चैंपियनशिप भारत के लिए भी बहुत मायने रखती है। इसी के आधार पर पेरिस में होने वाले पैरा ओलिपिक के लिए क्वालीफाइ कर सकते है। भारत के तीन से चार खिलाड़ी वर्ल्ड कप में पदक के दावेदार भी माने जा रहे है। मप्र की प्राची यादव व पूजा ओझा पर सबकी नजरें रहेंगी।
भारतीय पैरा कयाकिंग एंव कैनाइंग के चेयरपर्सन और मुख्य कोच मयंक ठाकुर ने बताया कि भारतीय टीम सुबह भोपाल से दिल्ली रवाना होगी और यहीं से जर्मनी की उड़ान भरेगी। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम में अधिकांश खिलाड़ी मप्र से है। पिछले दो माह से टीम का कैंप छोटे तालाब पर चल रहा है। सभी खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया है। इस चैंपियनशिप में भाग लेने का सपना पूरा हो गया है। वर्ल्ड पैरा कैनो चैंपियनशिप को पैरा ओलिंपिक में जाने का सबसे बड़ा अवसर माना जाता है। इसमें पदक जीतने वाले तीन वाले तीन खिलाडि़यों के अलावा टाप सिक्स में रहने वाले भी पैरा ओलिपिक में अपना स्थान पक्का कर लेते है। इसलिए पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप को अहम माना जाता है। दुनिया भर के शीर्ष कयाक इसमें अपना कौशल दिखाने आते है। इसे बहुत ही कठिन स्पर्धा माना जाता है।
पेरिस पैरा ओलिंपिक में हमारे आठ खिलाड़ी कर सकते है क्वालीफाइ
मयंक ठाकुर ने बताया कि राजधानी के छोटे तालाब पर दो माह तक चले कैंप में हमने सभी खिलाड़ियों को उनकी क्षमता के अनुरूप तैयार किया है। हमारी पूरी टीम इसमें जुटी रही थी। जर्मनी में तीन से अधिक खिलाड़ियों के पैरा ओलिपिक में क्वालीफाइ करने की उम्मीद है। अक्टूबर में होने वाले पैरा एशियन गेम्स में कोटा हासिल करने का मौका रहेगा। सितंबर में फ्रांस में होने वाले वर्ल्ड कप में भी हमारे खिलाड़ी शिरकत कर रहे है।
कुल 12 इवेंट शामिल है
यह सभी 200 मीटर वर्ग में होंगे। पुरुष वर्ग मे वीएल-1, वीएल-2, वीएल-3, केएल-1, केएल-2 व केएल-3 तथा महिला वर्ग में वीएल-1, वीएल-2, वीएल-3, केएल-1, केएल-2 व केएल-3
भारतीय टीम इस प्रकार है
पूजा ओझा, रजनी झा, प्राची यादव, संगीता राजपूत, शबाना, यश कुमार, गजेंद्र सिंह, जयदीप, संजीव कोटिया, मनीष कौरव, सुरेंद्र कुमार, जिथिन जार्ज व कपिल कुमार। मुख्य कोच मयंक ठाकुर, कोच अनिल राठी, महिला कोच नाजिस मंसूरी, फिजियोथेरेपिस्ट डा. इशा जोशी व डा. आशीष दंडनायक तथा मसाजर रिंकू सिंह।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.