छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के गण छिंदवाड़ा में सीएम शिवराज सिंह चौहान हनुमान लोक की आधारशिला रखेंगे। 314 करोड़ की लागत से सौंसर के समीप विश्व प्रसिध्द जामसांवली मंदिर में हनुमान लोक बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विधानसभा सत्र में 314 करोड़ की लागत से हनुमान लोक बनाने की घोषणा की गई थी।
माना जा रहा है कि सितंबर माह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हनुमान लोक का भूमिपूजन कर सकते है। इसे लेकर रूपरेखा तैयार हो चुकी है, महज तिथि फायनल होना शेष है। ड्राईंग एवं डिजाईन आ गई।
मुख्य मंदिर के समीप पूरे परिसर को हनुमान लोक का स्वरूप दिया जा रहा है, जिसके लिए प्रारंभिक चरण में 35 करोड़ का टेंडर भी लगाया जा चुका है। पूरा परिसर अब 30 एकड़ क्षेत्रफल में रहेगा, जिसके लिए 25 एकड़ भूमि अधिग्रहित करने की तैयारी की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पारंपरिक वास्तुकला से प्रेरित कुल परिसर क्षेत्रफल 30 एकड़ का होगा। जिसमें मुख्य प्रवेश द्वार मराठवाड़ा वास्तुकला से प्रेरित रहेगा। इस प्रवेश द्वार में पैदलयात्री, ई वाहन एवं आपातकालीन निकास के प्रावधान की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही मुख्य प्रांगण में बाल हनुमान की कहानी का चित्रण किया जाएगा।
साथ ही मंदिर प्रशासन कार्यालय एवं भगवान हनुमान की भित्तिचित्रों और मूर्तियों वाली दीवार महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित की जाएगी। संतरांचल सहित पूरे जिले में हनुमान लोक की परिकल्पना साकार होने का इंतजार किया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.