भोपाल। भौंरी स्थित राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल भी बीते साल ही नए कैंपस में शिफ्ट हुआ है। यहां के विद्यार्थियों को अब नई डिजाइन लैब की सौगात मिली है। ग्रीन बिल्डिंग इनडेक्स पर यह बिल्डिंग पूरी तरह सटीक बैठती है। यह संस्थान की देशभर की अनोखी बिल्डिंग में गिनी जाती है। इससे लैब की मदद से विद्यार्थियों को नई डिजाइन बनाने में मदद मिल सकेगी। इस बिल्डिंग की काफी चर्चा है और सभी सराहना कर रहे है।
चार कक्षाएं और छह स्टूडियो
नए कैंपस में चार कक्षाएं संचालित होते हैं। जिसमें फैशन के स्टूडियो में विद्यार्थियों को फैशन की बारीकियों से अवगत कराया जाता है। वहीं यहां रंगाई और छपाई की लैब भी स्थापित की गई है। जिसमें 3डी प्रिंटर, लेजर कटिंग मशीन लगाई गई हैं। वहीं मटेरियल विंग में 300 परिधान, कपड़े के नमूने, हस्तशिल्प और सहायक उपकरण को रखने की व्यवस्था है।
आईटी लैब में मिलेंगे डिजिटल टैबलेट
इस संस्थान में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्विटी के साथ नए ग्राफिक्स साफ्टवेयर को स्टाल किया गया है। जिसमें कम्प्यूटरीकृत कढ़ाई मशीन के अलावा डिजिटल टैबलेट और साफ्ट बाडी ड्रेस फार्म के साथ लैस आईटी लैब की सुविधा भी मिलने लगी है। इससे छात्रों को लाभ मिल रहे है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.