टेलीविजन के बेहतरीन एक्टर हुसैन कुवाजेरवाला पिछले काफी सालों से टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं। कई इवेंट्स और पार्टीज में एक्टर नजर आ जाते हैं। इसी बीच अब खबरें मिल रही हैं कि पांच सालों के बाद हुसैन टीवी पर वापसी करने वाले हैं। जल्द ही फैंस को हुसैन एक बार फिर पर्दे पर देखने को मिलेंगे। एक्टर आखिरी बार सजन रे झूठ मत बोलो शो में नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब हुसैन इंडियन आइडल के 14वें सीजन में दिखाई देंगे। पूरे पांच साल बाद हुसैन शो होस्ट करेंगे। वहीं, आठ सालों के बाद इंडियन आइडल में हुसैन वापसी कर रहे हैं।
इंडियन आइडल को होस्ट करेंगे हुसैन
हुसैन ने खुद इस बारे में बात करते हुए कहा, “हां, मैं ‘इंडियन आइडल’ के आने वाले सीजन को होस्ट कर रहा हूं।” एक्टर ने बताया कि क्रिएटिव टीम जानती है कि शो के लिए सबसे अच्छा क्या है और मैं हर कोशिश करने को तैयार हूं। मैं अपना 100 पर्सेंट देने की कोशिश करूंगा। उम्मीद करता हूं कि सब कुछ ठीक होगा। मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी खुली बांहों से मेरा स्वागत करेंगे। बता दें कि इंडियन आइडल के इस सीजन में जज के तौर पर श्रेया घोषाल, कुमार शानू और विशाल ददलानी नजर आएंगे। शो के ऑडिशन चल रहे हैं। गुवाहाटी, कोलकाता, लखनऊ और चंडीगढ़ के बाद जल्द ही दिल्ली में ऑडिशन होंगे।
कई शोज का हिस्सा रहे हुसैन
पिछले कुछ सालों से इंडियन आइडल शो को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे थे। अब हुसैन ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है। हुसैन कुवाजेरवाला टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं, वे एक होस्ट होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं। वह कई मॉडलिंग कैम्पेनिंग का हिस्सा रहे हैं। हुसैन ने एकता कपूर के हिट सीरियल क्योंकि ‘सास भी कभी बहू थी’ में लीड रोल निभाया था। इसके अलावा उन्होंने ‘इंडियन आइडल’, ‘कुछ कर दिखाना है’, ‘किसमें कितना है दम’, ‘खुल जा सिम सिम’ जैसे शोज में भी काम किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.