जबलपुर। नागपुर भाजपा अल्पसंख्यक सेल की मंत्री सना खान उर्फ हिना की हत्या के आरोपित अमित साहू उर्फ पप्पू और उसके साथी राजेश सिंह की पुलिस रिमांड खत्म होने पर नागपुर के मानकापुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को नागपुर की सेशन कोर्ट में पेश किया। नागपुर पुलिस ने न्यायालय में दलील दी थी कि अब तक सना खान का शव बरामद नहीं हुआ है, वहीं वारदात से जुड़े कई और बिन्दुओं पर अमित और राजेश से पूछताछ की जानी है, वहीं उनके मोबाइल फोन भी बरामद किए जाने है। पुलिस की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने दोनों की पुलिस रिमांड 22 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी। इधर बुदनी में एक युवती का शव मिलने की जानकारी पुलिस को लगी। जिसके बाद स्वजन और नागपुर पुलिस शुक्रवार को बुदनी पहुंचे, लेकिन उक्त शव सना का होने की बात से इंकार कर दिया।
यह है मामला
नागपुर भाजपा अल्पसंख्यक सेल की मंत्री सना खान ने बिलहरी राजुल टाउन निवासी ढ़ाबा संचालक अमित साहू ने 24 अप्रेल को कोर्ट मैरिज की थी। दोनों बिजनेस पार्टनर थे। दो अगस्त को सना नागपुर से जबलपुर आई। जहां राजुल टाउन स्थित अपने किराये के मकान में अमित साहू ने सिर पर लाठी से वार कर सना की हत्या की और फिर उसी रात शव को साथी राजेश सिंह की मदद से बेलखेड़ा के मेरेगांव स्थित हिरणनदी के पुल से नदी में फेंक दिया था।
10 को किया था गिरफ्तार
नागपुर पुलिस की टीम ने अमित साहू को 10 अगस्त को जबलपुर से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे नागपुर ले जाया गया। जहां न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने अमित साहू को 18 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा था। जिसके बाद दो बार नागपुर पुलिस की टीम अमित साहू को लेकर जबलपुर आई। बुधवार को आरोपी की निशानदेही पर सिवनी के धूमा से सना के कुछ कपड़े और कार बरामद की।
इनका कहना है…
सना खान की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए अमित साहू उर्फ पप्पू और उसके साथी राजेश सिंह की रिमांड खत्म होने पर कोर्ट मे पेश किया गया था। जहां से दोनों की पुलिस रिमांड 22 अगस्त तक बढ़ा दी गई।-शुभांगी वानखेड़े, थाना प्रभारी, मानकापुर थाना, नागपुर
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.