शुक्रवार की शाम जानेमाने अभिनेता रजनीकांत लखनऊ पहुंचे। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही अपनी फिल्म जेलर देखूंगा। इसकी कामयाबी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये सब ऊपरवाले की कृपा है। सुपरस्टार रजनीकांत 18 से 20 अगस्त तक, यानी तीन दिनों की यूपी यात्रा पर हैं। इस दौरान वे अयोध्या, काशी और मथुरा के मंदिरों में भगवान के दर्शन करेंगे।
आध्यात्मिक यात्रा पर रजनीकांत
इन दिनों सुपरस्टार रजनीकांत लगातार देश के अलग-अलग हस्सों का भ्रमण कर रहे हैं। पिछले हफ्ते उत्तराखंड के दौरे में रजनीकांत ने शनिवार 12 अगस्त को बदरीनाथ धाम की यात्रा की थी। अगले दिन उन्होंने गणेश गुफा, व्यास गुफा, माणा गांव और सरस्वती उद्गम के दर्शन किए। इसके बाद मंगलवार, 15 अगस्त को वह आध्यात्मिक दौरे पर रांची पहुंचे। योगदा सत्संग आश्रम में ध्यान लगाने के अलावा उन्होंने सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना की।
‘जेलर’ का जलवा
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ भी धमाल मचा रही है। दुनिया भर में थलाइवा स्टारर जेलर का ही डंका बज रहा है। रजनीकांत स्टारर इस फिल्म ने दुनियाभर में 411 करोड़ की कमाई कर ली है, जबकि इंडिया ग्रॉस की बात करें तो वह 264 करोड़ का है। यह तमिल फिल्मों में यह फिल्म दुनियाभर में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.