mp election 2023: आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी 39 कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी है. ऐसा पहली बार देखने को मिला है है भाजपा चुनाव से इतने पहले कैडिडेट्स कि लिस्ट जारी कि हैं . आपको बता दे कि कल हि दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को लेकर चर्चा हुई थी और उसके बाद ही भाजपा ने यह लिस्ट जारी की है. पहली सूची में कई चौकाने वाले नाम सामने आए हैं.
इसमें सबसे चौकाने वाला नाम है प्रीतम लोधी का. प्रीतम लोधी को पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से बीजेपी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था. वे बागेश्वर धाम के महंत पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ हुए विवाद को लेकर भी सुर्खियों में आए थे. लेकिन इसके बाद प्रीतम लोधी ने ओबीसी समाज की तरफ से एक अलग मोर्चा बना लिया था
लेकिन चुनाव के इतने करीब बीजेपी ओबीसी मोर्चा जैसा कोई फ्रंट खोलने नहीं देना चाहती थी तो फिर बीजेपी ने पुराने गिले-शिकवे भूलकर प्रीतम लोधी की बीजेपी में दोबारा से वापसी करा दी थी. आखिर ये वापसी किस शर्त पर हुई थी, यह बीजेपी की पहली सूची में प्रीतम लोधी का नाम देखकर स्पष्ट हो जाता है. प्रीतम लोधी को उनकी पसंद की सीट पिछोर से टिकट दिया गया है. वे पिछले दो बार से इसी सीट से चुनाव लड़कर हार चुके हैं
देखें पूरी सूची, किस सीट पर किसको मिला टिकट
भाजपा ने 39 कैंडिडेट्स के नाम घोषित कर दिए हैं…
सबलगढ़ से सरला विजेंद्र रावत
सुमावली से इंदल सिंह कंसाना
गोहद से लाल सिंह आर्य
पिछोर से प्रीतम लोधी
चाचौड़ा से प्रियंका मीणा
चंदेरी से जगन्नाथ सिंह रघुवंशी
बंडा से वीरेंद्र सिंह लंबरदार
महाराजपुर से कामाख्या प्रताप सिंह
छतरपुर से ललिता यादव
पथरिया से लखन पटेल
गुन्नौर से राजेश कुमार वर्मा
चित्रकूट से सुरेंद्र सिंह अहिरवार
पुष्पराजगढ़ से हीरा सिंह श्याम
बड़वारा से धीरेंद्र सिंह
बरगी से नीरज ठाकुर
जबलपुर पूर्व से अंचल सोनकर
शाहपुरा से ओमप्रकाश धुर्वे
बिछिया से विजय आनंद मरावी
बैहर से भगत सिंह नेताम
लांजी से राजकुमार कर्राय
बरघाट से कमल मस्कोले
गोटेगांव से महेंद्र नागेश
सौंसर से नाना भाऊ मोहोड
पांढुर्णा से प्रकाश उइके
मुलताई से चंद्रशेखर देशमुख
भैंसदेही से महेंद्र सिंह चौहान
भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा
भोपाल मध्य से घ्रुव नारायण सिंह
सोनकच्छ से राजेश सोनकर
महेश्वर से राजकुमार मेव
कसरावद से आत्माराम पटेल
अलीराजपुर से नागर सिंह चौहान
झाबुआ से भानु भूरिया
पेटलावद से निर्मला भूरिया
कुक्षी से जयदीप पटेल
धर्मपुरी से कालू सिंह ठाकुर
राऊ से मधु वर्मा
तराना से तारा चंद गोयल
घटिया से सतीश मालवीय