कटनी। कटनी के मुड़वारा स्टेशन के पास नशा करने वालों और बदमाशों का जमावड़ा रोजाना देखने को मिल रहा है। आए दिन लोगों से विवाद करने के साथ ही बदमाश मारपीट भी कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही एक शहडोल के युवक पर बदमाशों ने लूट करने के उद्देश्य से चाकू से हमला किया था। ऐसे ही मंगलवार को हुए विवाद के बाद बुधवार की सुबह अस्पताल गेट के सामने एक चाय-नाश्ते की दुकान में बदमाशों ने उत्पात मचाया और सामग्री पलटा दी।
चाकू से हमले का किया प्रयास
जानकारी के अनुसार मनोज भदौरिया की मुड़वारा स्टेशन के बाहर जिला अस्पताल के गेट के सामने चाय-नाश्ते की दुकान है। मनोज ने बताया कि रेलवे क्षेत्र की ओर चाय की दुकान लगाने वाला राहुल नामक युवक मंगलवार की रात को दुकान में आया और पैसे की मांग करने लगा और मुड़वारा स्टेशन की ओर ले जाकर चाकू से हमला का प्रयास किया। जिसकी शिकायत कोतवाली में करने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहुल के साथियों को खदेड़ दिया। बुधवार की सुबह उसी बात का बदला लेने राहुल अपने साथियों के साथ मनोज की दुकान पर पहुंचा और दुकान के अंदर तोड़फोड़ करते हुए सारी सामग्री पलटा दी। मनोज ने बताया कि दिनभर की सामग्री बदमाशों ने खराब कर दी। शिकायत पर पुलिस राहुल को लेकर थाने गई लेकिन कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया गया।
रेलवे स्टेशनों के आसपास हो रही वारदातें
कटनी के रेलवे स्टेशनों के आसपास लगातार वारदातें हो रही हैं। कटनी का मुख्य रेलवे स्टेशन हो या मुड़वारा और कटनी साउथ यहां आटो चालक से लेकर चाय नाश्ता की दुकान वाले भी यात्रियों से विवाद पर उतारू रहते हैं। वहीं बदमाश भी यहां दुकान संचालकों से आए दिन विवाद करते हैं। इसी तरह कटनी के न्यू कंटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास भी सुनसान इलाके में जमकर शराबखोरी की घटनाएं आम हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.