मऊगंज। मऊगंज जिले के हनुमना थाना अंतर्गत उकसा कोठार में गलत इलाज से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया है कि तीन दिन से झोलाछाप डाक्टर वृद्धा की दवा कर रहा था। वह अंतिम बार गत 16 अगस्त की शाम घर आया। उसने बहू को कमरे के बाहर कर दिया। फिर अंदर जाकर सास का ऑपरेशन करने लगा। इसी बीच गर्भाशय के रास्ते आंत बाहर आ गई। जिससे महिला की मौत हो गई। डर कर झोलाछाप चिकित्सक भाग गया।
बहू ने स्वजनों को दी जानकारी
वारदात के बाद बहू ने स्वजनों को जानकारी दी। तुरंत घर वाले आये। इसके बाद हनुमना पुलिस को खबर दी गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए एफएसएल को अवगत कराया। सीन आफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डा. आरपी शुक्ला टीम के साथ पहुंचे। निरीक्षण में घटनास्थल पूरा संदिग्ध मिला है।
क्या था मामला
हनुमना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चेतन मर्सकोले ने बताया कि मृतका दुआसिया साकेत पत्नी परमेश्वरदीन 65 वर्ष निवासी उकसा कोठार की रहने वाली है। संदिग्ध मौत के बाद एफएसएल टीम के प्रभारी डा. आरपी शुक्ला, एसडीओपी मऊगंज इंद्राज सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने शव परीक्षण किया। इसके बाद घटनास्थल की फोटोग्राफी भी कराई है। पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज शव भेज दिया। यहां पर पीएम उपरांत शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
तीन दिन से चल रहा था इलाज
ग्रामीणों ने बताया है कि वृद्ध महिला का झोलाछाप डाक्टर दवाई कर रहा था। घर में सास और बहू ही रहती थी। बाकी लोग मजदूरी करने बाहर चले गए थे। घटनास्थल के पास खाट में मृतका के शरीर से निकली देह और आंत दिखी है। जल्दबाजी में चिकित्सक कैंची और ब्लेड छोड़कर भाग गया है। चादर खून से लथपथ मिली है। पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। जिसके बाद झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.