बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम का क्लोन बनाकर रुपये निकाल रहा था रोमानियन नागरिक 200 लोगों को बनाया निशाना

भोपाल। भोपाल और इंदौर के बैंक आफ बड़ौदा के खाताधारकों के एटीएम का क्लोन बनाकर रुपये निकालने के मामले में भोपाल साइबर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने दिल्ली से एक रोमानियन नागरिक आयोनेल मियु और ठाणे मुंबई निवासी फिरोज अहमद को गिरफ्तार किया है।

तीन एटीएम बूथों की साथी के साथ मिलकर रेकी की

आरोपित ने भोपाल आकर बैंक आफ बड़ौदा के तीन एटीएम बूथों की साथी के साथ मिलकर रेकी की और उसमें स्क्रीमिंग डिवाइस के साथ हिडन कैमरे फिट कर खाताधारकों की जानकारी चुराकर क्लोन तैयार कर लिए। दोनों ने भोपाल के ऐसे करीब 70 ग्राहक समेत अलग-अलग राज्यों के 200 खाताधारकों के खातों में सेंधमारी कर करीब 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।

पुलिस ने 150 सीसीटीवी फुटेज खंगाले

करीब 150 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपितों तक पहुंच पाई। उनकी गिरफ्तारी के लिए साइबर पुलिस करीब एक माह से दिल्ली में डेरा डाले हुए थी। खास बात यह कि जिन एटीएम कार्ड के क्लोन बने हैं, वह सभी पुराने थे। नए एटीएम कार्ड को यह डिवाइस रीड नहीं कर पा रही थी। मप्र के बाद अब आरोपितों के निशाने पर राजस्थान था।

कोहेफिजा निवासी शख्‍स ने की थी श‍िकायत

बता दें कि बीडीए कालोनी कोहेफिजा में रहने वाले 38 वर्षीय सैयद फारूक अली ने 10 जुलाई को साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी कि उनके बैंक खाते से करीब 75 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। जबकि उन्होंने ऐसा कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया।

70 लोगों ने 20 से 25 हजार रुपये खाते से निकलने की शिकायत की

इसके बाद ऐसे ही करीब 70 लोगों ने 20 से 25 हजार रुपये खाते से निकलने की शिकायत साइबर क्राइम में की। मामले में एफआइआर दर्ज कर साक्ष्यों मिलने के बाद साइबर टीम जांच के लिए दिल्ली पहुंची थी। आरोपितों के पास से दो मोबाइल फोन, एक लैपटाप, तीन सिम कार्ड, चार एटीएम कार्ड, एक डिजिटल एमएसआर (एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार करने वाली मशीन), एक एटीएम स्क्रीमर डिवाइस, एक वीडियो रिकार्डिंग डिवाइस, एटीएम माड्यूल बरामद किया गया है।

150 सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपितों तक पहुंची पुलिस

पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि जांच में सामने आया था शिकायतकर्ताओं के रुपये दिल्ली से निकाले जा रहे हैं। जिन एटीएम बूथ से रुपये निकाले जा रहे थे, वह बैंक आफ बड़ौदा के ही थे और दिल्ली के वीआइपी इलाकों में लगे थे। ऐसे करीब 25 से ज्यादा एटीएम बूथ के सीसीटीवी के साथ डेढ़ सौ फुटेज साइबर टीम ने खंगाले। हर फुटेज में विदेशी नागरिक नजर आ रहा था। बाद में एक फुटेज में एक कार नजर आ गई, उसके नंबर से पुलिस रोमानियन नागरिक 50 वर्षीय आयोनेल मियु तक पहुंच गई। वह दिल्ली के मोहन मार्डन में रह रहा था। वह 12वीं तक पढ़ा हुआ है।

छह साल पहले भारत आया था, नशे का आदी

उसके साथ महाराष्ट्र मीरा रोड ठाणे का रहने वाले 38 वर्षीय फिरोज अहमद को भी गिरफ्तार किया है। आयोनेल मियु छह साल पहले भारत आया था और तब से फिरोज के ठाणे स्थित मकान में ही किराए से रह रहा था। बाद में दोनों अच्छे दोस्त हो गए थे। आयोनेल मियु नशे का आदी है और वह महंगा नशा करता है। वह एक बार में 50 से 60 हजार की कोकीन पी जाता है। वह अपनी मौजमस्ती के लिए ही वारदात कर रहा था।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

आरोपित ने भोपाल आकर बैंक बड़ौदा के एटीएम बूथों की रेकी की। फिर सुनसान स्थान पर लगे बूथ में स्क्रीमिंग डिवाइस के साथ हिडन कैमरे फिट किए। इसके जरिये उन्होंने डाटा चुराया। इसके बाद वह पुराने गिफ्ट कार्ड का इंतजाम करते थे। इसमें चुराए गए खाताधारक का डाटा डिजिटल एमएसआर (एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार करने वाली मशीन) से उसमें भर देते थे। इसमें आयोनेल मियू माहिर था। उसने रोमानिया में ही यह सब सीखा था। बाद में हिडन कैमरे की मदद से पिन नंबर हासिल कर लेते थे और फिर क्लोन कर बनाए नए एटीएम से बूथ में जाकर रुपये निकाल लेते थे।

एक माह भोपाल में ग्रामीण क्षेत्र में भी रुके

डीसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि रोमानियन नागरिक आयोनेल मियू जून में भोपाल आया था। इस दौरान रातीबड़ के ग्राम मैंडारा में आनलाइन एप का उपयोग कर वह होम स्टे में रुका था। उसे रुकवाने और कार का इंतजाम फिरोज ही करवाता था। वह अपने ही दस्तावेज उसके नाम के साथ लगाया करता था। आयोनेल मियु का पासपोर्ट और वीजा तो पुलिस के पास छह साल से जब्त है। मियु पर 2017 में दो साइबर अपराध मुंबई में दर्ज हैं। फिलहाल वह जमानत पर है।

भाषा के कारण पूछताछ में दिक्कत

पुलिस को सबसे बड़ी दिक्कत आयोनेल मियु की भाषा को लेकर है। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करने में वह जानकारी नहीं दे पा रहा है, क्योंकि वह रोमानिया भाषा जानता है। हिंदी उसे आती नहीं और इंग्लिश वह कम बोल पाता है। कई जांच के बिंदुओं में पुलिस की पूछताछ बाकी है। इसके लिए भाषा के जानकार को बुलाया जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     BJP मुस्लिमों को टारगेट करती है और हम चुप रहते हैं… कांग्रेस की बैठक में बोले मुस्लिम विधायक     |     MP: इंदौर के DAVV में अब नहीं होगा इंडिया शब्द का इस्तेमाल, सभी जगह लिखेंगे ‘भारत’     |     5 साल से लिव इन में रहा, फिर गर्लफ्रेंड का मर्डर, 10 महीने तक लाश फ्रिज में रखा; कैसे पकड़ा गया कातिल बॉयफ्रेंड?     |     शिवपुरी: पहले छुए पैर, फिर सोने की चेन छीनकर भागा युवक; CCTV में कैद हुई घटना     |     उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर के 500 मीटर क्षेत्र में गरजा बुलडोजर, 250 अवैध मकान ध्वस्त; तकिया मस्जिद गिराई गई     |     साइबर फ्रॉड से टेरर फंडिंग, बैंक कर्मचारियों का भी साथ…ATS का बड़ा खुलासा     |     दिल्ली और हरियाणा में मिली ट्रेनिंग, सरकारी योजनाओं के नाम पर साइबर ठगी, टेरर फंडिंग के आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस?     |     औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई देंगे 1.5 करोड़ युवा… CM मोहन यादव ने जारी किया संदेश     |     कूड़े के ढेर पर दर्द से तड़प रही थी बच्ची, धारदार हथियार से रेता गया था गला     |     लात-घूंसे बरसाए, पैरों की चमड़ी निकली, भोपाल में टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा; स्कूल प्रबंधन ने पल्ला झाड़ा     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें