दमोह/तेंदूखेड़ा। तेजगढ़ थाना क्षेत्र के झीलवाली घाटी पर बुधवार दोपहर एक ढलान से लुढ़कते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्राली में बैठे दर्जनों महिला, पुरुष घायल हो गए और चींख पुकार मच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। घटना के समय ट्रैक्टर में दो ट्रालियां फसी थी और दोनों पलट गईं।
ढलान पर हुई घटना
यह दुर्घटना तेजगढ़ से झलौन मार्ग पर पड़ने वाली झील वाली घाटी के आगे कि बताई जा रही है। जब घाटी पार करने के बाद ट्रैक्टर चालक ने ढलान को देखते हुए ट्रैक्टर को न्यूटल कर दिया और ट्रैक्टर तेज रफ्तार से चलने लगा। चालक ने ट्रैक्टर को काबू करने का काफी प्रयास किया, लेकिन उससे पहले ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर मुख्य मार्ग पर पलटा इसलिए इसकी सुचना तत्काल तेजगढ़ पुलिस को मिल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तेजगढ़ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भिजवाया। एक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बांदकपुर से जा रहे थे बरमान
जो ट्रैक्टर केवलारी की घटिया की उतार में पलटा है वह नरसिंहपुर जिले के करेली अंतर्गत बरमान का बताया जा रहा है। ट्रैक्टर के पीछे दो ट्राली लगी थी और उसमें महिला, पुरुष बैठे थे जो बरमान से जागेश्वरधाम बांदकपुर गए थे और वहां से दर्शन करने के बाद वापस तेजगढ़ होकर झलोन मार्ग से बरमान जा रहे थे, लेकिन टेक के बाद उतार पर यह ट्रैक्टर पलट गया।
एक व्यक्ति की हालत गंभीर
घटना कि जानकारी लगते ही तेजगढ़ थाने से उपनिरीक्षक डीपी साहू, प्रधान आरक्षक हरिचरण गर्ग, नगर सैनिक राकेश पाठक मोके पर पहुंचे। प्रधान आरक्षक हरिचरण गर्ग ने बताया घटना कि सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा। ट्रैक्टर करेली जिला नरसिंहपुर का है जिसमें सवार दर्जनों लोग बांदकपुर में भगवान के दर्शन करने गए थे। लौटते समय यह घटना हुई है। घटना में दर्जनों लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिनका उपचार तेजगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ है। एक की हालत ज्यादा गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ट्रैक्टर को मुख्य मार्ग से हटाया गया है आगे कार्रवाई जारी है। जिस समय ट्रैक्टर पलटा उस समय केवलारी गांव के समीप रिमझिम वर्षा हो रही थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.