भोपाल(राज्य ब्यूरो)। पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना) में ढाई माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मध्य प्रदेश में जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर वर्ग के लिए पिटारा खोल दिया है। नित नई घोषणाएं की जा रही हैं, वहीं केंद्र की भाजपा सरकार भी जोर लगा रही है। स्वतंत्रता दिवस पर देश की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती (17 सितंबर) पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए नई योजना शुरू करने की घोषणा की है।
यह केवल घोषणा नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के 50.9 प्रतिशत, राजस्थान 52 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 41 प्रतिशत ओबीसी जातियों को साधने का प्रयास है। बता दें कि इसी दिन प्रधानमंत्री का जन्मदिन भी है। मध्य प्रदेश में भाजपा, तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकारें हैं। तीनों राज्यों की सरकारें अपने-अपने स्तर पर चुनावी जमावट में जुटी हैं। इन राज्यों में ओबीसी निर्णायक भूमिका में रहते हैं। वहीं प्रदेश की अधिकतर लोकसभा सीट पर ओबीसी जातियां करीब 40-50 प्रतिशत तक हैं। सितंबर में इस योजना को प्रारंभ करके केंद्र सरकार राज्यों में भाजपा की सरकार बनाने का रास्ता को प्रशस्त करेगी ही, लोकसभा चुनाव का रास्ता भी तैयार करेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.