शिव पुराण की कथा जीते जी नेत्रदान पर और मरने के पश्चात मोक्ष को प्रदान करती है : आचार्य कुष्ण मोहन शास्त्री
भोपाल। मां वैष्णो धाम आदर्श नवदुर्गा मंदिर टीटी नगर प्रांगण में कुबेर भंडारी महिला मंडल द्वारा आयोजित शिव महापुराण की कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। आचार्य कृष्ण मोहन शास्त्री जी ने कहा कि कलयुग में शिव महापुराण की कथा मोक्ष और मुक्ति को प्रदान करने वाली है जीते जी शिव महापुराण की कथा मुक्ति प्रदान करती है किंतु मृत्यु को पश्चात मोक्ष को प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि शिव महापुराण की कथा में साक्षात शिव और पार्वती स्वयं यजमान बनकर कथा को श्रवण करने आते हैं उन्होंने कहा कि श्रावण और पुरुषोत्तम मास हरिहर मिलन का महा है इसमें हरिहर की कथा सुनने से जीवन धन्य हो जाता हैै। उन्होंने कहा मनुष्य जीवन में व्यक्ति को दान पूर्ण करते रहना चाहिए पुरषोत्तम माह में दान पुण्य से अभिन्न फल की प्राप्ति होती है आज व्यासपीठ की पूजन वरिष्ठ समाजसेवी रमन तिवारी व अतुल हजारी ने कर आशिर्वाद प्राप्त किया।
श्री भागवत कथा में सुदामा चरित्र और परीक्षित का मोक्ष
नेहरू नगर के श्री सिद्धेश्वर मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा राजा परीक्षित का मोक्ष सुदामा चरित्र को चरितार्थ करते हुए जब सिद्ध महाराज की कथा कही तो उपस्थित श्रोताओं की आंखों में आंसू आ गए। भाव विभोर माहौल हो रहा था और ऊपर से मेघ गर्जन करते हुए वर्षा कर रहे थे।
राजा परीक्षित का मोक्ष भक्त
भक्त भगवान को परिभाषित करते हुए पंडित सिद्ध महाराज ने कहा कि हम संस्कारवान बने अपने पूर्वजों के बताइए पूजन पद्धति को मन शास्त्र सम्मत 24 अवतार के देवताओं को माने भक्तों में भारी उत्साह है। आज शाम पांच बजे भंडारा होगा। इसमें नेहरू नगर, कोटरा सुल्तानाबाद, पीएंडटी, जवाहर चौक टीटी नगर सहित अन्य क्षेत्रों से लोग आएंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.