बाॅलीवुड फिल्मों के लिए साल 2023 काफी लकी रहा है। 2022 के मुकाबले इस साल बॉलीवुड फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बीते साल भूलभुलैया और दृश्यम 2 फिल्म हिट रही थी। वहीं, साल 2023 में बाॅलीवुड ने कमाल कर दिया है। हाल ही में रिलीज हुई गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने आते ही कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए। तीन दिन में ही गदर 2 ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। गदर 2 से पहले भी ऐसी कई फिल्में रही हैं, जिन्होंने अपने ओपनिंग वीकेंड पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। आइए, देखें उन फिल्मों की लिस्ट।
पठान
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिला है। फिल्म इस साल 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। दो दिन के अंदर ही इस फिल्म ने 123 करोड़ की कमाई कर ली। ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन 200 करोड़ के पार हो गया था। ये इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है। इस फिल्म के पहले दिन का रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है
ब्रह्मास्त्र
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। 9 सितंबर 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म ने सभी भाषाओं में मिलाकर ओपनिंग वीकेंड पर 124 करोड़ कमाए थे। हिंदी में 111 करोड़ की कुल कमाई की थी
दंगल
आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 104 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। ये फिल्म महिला रेसलर गीता और बबीता फोगाट की जिंदगी पर बनी है
सुल्तान
सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 105 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। फिल्म 9 जुलाई 2016 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म से पहली बार सलमान खान और अनुष्का शर्मा की जोड़ी स्क्रीन पर देखने को मिली थी
टाइगर जिंदा है
साल 2017 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’, उस साल की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों के अंदर ही 114.93 करोड़ का बिजनेस किया। अब सलमान इस फ्रेंचाइजी फिल्म के तीसरे पार्ट यानी ‘टाइगर 3’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.