रतलाम। आई़डीबीआई बैंक की किरण टाकिज रोड नाहरपुरा स्थित शाखा में कैशियर ने 1 करोड़ 21 लाख रुपये का गबन किया है। शाखा प्रबंधन ने कैशियर के खिलाफ माणकचौक थाना में एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस आरोपित कैशियर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बैंक के शाखा प्रबंधक किशोरकुमार तंवर ने पुलिस में रिपोर्ट की है कि बैंक में आरोपित सुरेश मीणा पुत्र बद्रीप्रसाद मीणा निवासी कलोरी (राजस्थान) हालमुकाम स्थानीय लक्ष्मणपुरा क्षेत्र 17 जनवरी 2022 से कैशियर पद पर पदस्थ है। उसका कार्य नकदी मिलान कर नकद राशि जमा करने का रहता है। बैंक में जमा कैश राशि का 10 अगस्त 2023 को मिलान किया, तो सिस्टम के अनुसार कुल नकदी राशि 1 करोड़ 46 लाख 39 हजार 664 रुपये होना चाहिए थी, लेकिन राशि मात्र 25 हजार 39 हजार 664 रुपये ही पाई गई।
इस प्रकार नकद राशि 1 करोड़ 21 लाख रुपये कम पाई गई। मिलान करने के बाद सुरेश मीणा से इस संबंध में पूछा। सुरेश मीणा ने बताया कि उसने अलग-अलग समय पर बैंक कैश काउंटर व सेफ डिपाजिट वाल्ट से राशि निकाली थी। इस प्रकार सुरेश मीणा ने कैशियर पद पर रहते हुए राशि निकालकर विश्वास का आपराधिक उल्लंघन किया है।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने आरोपित सुरेश मीणा के खिलाफ भादंवि की धारा 409 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटैज आदि भी चेक करेगी। यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा आरोपित ने कब-कब कितनी राशि निकाली। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपित सुरेश मीणा की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जांच की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.